अमरजीत सिंह
फ़ैज़ाबाद:रुदौली कोतवाली क्षेत्र के टाड़ा खुलासा गॉव के एक खलिहान मे सन्दिंग्ध परिस्थत मे आग लग गयी आग की लपटे देख जब तक लोग वहा पहुच कर आग पर काबू पाते तब तक दो इंजन सहित लाखो की सम्पति जलकर राख हो गयी
रबिवार देर रात टांडाखुलासा गॉव मे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा खलिहान में आग लगा दी गयी जिसमें बलकरन और राजेन्द्र के खलिहान लगी धान की फसल व छप्पर मे रखे लिस्टर इंजन व पम्पिंग सेट जलकर राख हो गयी वही ग्राम प्रधान अनिल कुमार लोधी से पूछने पर बताया है कि, इसकी जानकारी लेखपाल को दे दी गई हल्का लेखपाल ने बताया जानकारी हुई है जॉच की जायेगी


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ