अमरजीत सिंह
फैजाबाद:रुदौली कोतवाली क्षेत्र के पटेल नगर मजरे अख्तियार पुर में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शैलेन्द्र पटेल व ग्रामीणों के सहयोग से चौराहे पर सरदार बल्लभ भाई प्रतिमा स्थापित की गयी थी जिसका रबिवार राज्यसभा सासंद क्षेत्रीय बिधायक व स्वर्ण पदक बिजेता की मौजूदगी राज्यसभा सासंद विनय कटियार ने रुदौली तहसील क्षेत्र के अख्तियार पुर चौराहे पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की अगुवाई मे क्षेत्र के लोगो के सहयोग से स्थापित की गयी लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल का प्रतिमा का अनावरण किया उसके बाद मंच पर आसीन वसपा नेता जयकरन वर्मा ने कहा कि मै आभार जताना चाहता हू अपना घर व कपड़ा को सोचा उन युवाओ को नमन करते हुए कहा कि कुर्मी समाज ने सरकार जंग छेड़ दी है साथ ही भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे समाज जो हत्या होती है कि सदन में क्यो नही उठाई जाती है और कहा कि भाजपा नेताओ ने कुर्मी के बेटे को मुख्यमंत्री नही बनाया आज सरकारी नौकरियो से पटेल समाज किनारे करने का काम हो रहा है सभा की वशिष्ठ अतिथि स्वर्ण पदक बिजेता निधि सिंह पटेल 2008 में चकरी से 2010 फारेन गये प्रतिभा सबके अंदर है
वशिष्ठ अतिथि रामचन्दर यादव ने आयोजकों की तरीफ करते कहा कि लौह पुरुष की प्रतिमा लगा कर जो कार्य किया है वह सराहनीय है श्री यादव ने काग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो प्रतिमा आज स्थापित हुई है वह लगभग 70 वर्ष पहले हो जानी चाहिए थी लेकिन दोहरी राजनीति के कारण कमेरा समाज को लूटने का काम किया है देश के प्रधान मंत्री ने गॉव गरीब का अभियान चल चुका है जिसे कोई रोक नही सकता है
मुख्य अतिथि राज्यसभा सासंद विनय कटियार के अवसर पर बोलते हुए कहा कि सरदार पटेल एक जाति के व्यक्ति नही थे भारत के व्यक्ति है अगर कश्मीर सरदार पटेल के जिम्मे होता तो आज हमारे जवानो का खून नही बहता इन्हे देश का प्रधान मंत्री बनना चाहता था सरदार पटेल अगर हमारे बीच में होते तो देश की दशा कुछ और होती सरदार पटेल के मौत के बाद उनकी बेटी मणि पं. जवाहर नेहरु से मिलने गयी लेकिन वह मिले और बिना हाल चाल पूछे औपचारिक रुप से फाइल 35 लाख रुपये ले लिए कुछ पूछना वाजिब नही समझा आर्थिक स्थित ठीक नही थी काग्रेस ने महान लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल स्वर्ण पदक नही दी समाज को साथ लेकर चलना चाहिए सभा का संचालन ग्राम प्रधान अनार कली व महेश कुमार ऐडवोकेट ने की इस अवसर पर अपना दल ब के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मराज पटेल,बृज भवन पटेल राष्ट्रीय संयोजक,श्याम जी पटेल,कृष्ण कुमार पाण्डेय,अरबिन्द वर्मा,राकेश वर्मा संतोष गुप्ता व जितेन्द्र सहित लोग मौजूद रहे


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ