अमरजीत सिंह
फ़ैज़ाबाद:कोतवाली रूदौली की भेलसर चौकी के अंतर्गत मार्ग दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना पटरंगा के अंतर्गत ग्राम सरायं अहमद निवासी राम प्रसाद पुत्र बालक राम अपने भतीजे अरविन्द के साथ अपनी बहन के गौने का न्योता देने मोटर साइकिल से गया था बीती रात लगभग 7:30 बजे कूढा सादात के निकट डिवाइडर से टकराकर गम्भीर रूप से घायल हो गया।सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज भेलसर अंजेश सिंह,उपनिरीक्षक आशीष,सिपाही गौरव,बृजेश व् जितेंद तुरंत मौके पर पहुँच कर गम्भीर रूप से घायल राम प्रसाद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूदौली ले गए जहाँ डॉक्टरों ने प्रथम उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया। ज़िला अस्पताल में घायल राम प्रसाद की सुबह लगभग 5 बजे मृत्यु हो गयी
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ