राकेश गिरी
बस्ती :जनता के लिए लागू योजनाओं पर अब कोई डकैती डाल नही पायेगा। नगरीय इलाको के लोग भी नारकीय जीवन जीने को विवश हैं।
वीडियो सीएम ने किये वादे
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बस्ती में निकाय चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों को जीत दिलाने की अपील करते हुए कहा कि संवेदनशील बोर्ड का गठन करेंगे। मुंडेरवा चीनी मिल अगले महीने शिलान्यास करेंगे। साथ ही बंद चीनी मिलों को एक कर जीवित करेंगे। नौजवानों को रोजगार देंगे किसानों को फसल का वाजिब मूल्य देंगे। योगी आदित्य नाथ ने कहा बस्ती रोडवेज का माडर्न रोडवेज बनाएंगे मल्टीफ्लेक्स की सुविधा देने की बात कहते हुए कहा कि लोग अपनी गायों को सड़कों पर छुट्टा छोड़ देते है सावधान हो जाय। पहले चरण में 16 नगर निगम में 22 जनपद में एक एक बड़ी गौशाला बनाने जा रहे है। बीजेपी प्रत्यशियों के जीत के लिए जब उम्मीदवार के नामों की चर्चा योगी आदित्यनाथ कर रहे थे उसी समय बनकटी नगर पंचायत की अनुसूचित महिला उम्मीदवार को दरकिनार कर नए नए पार्टी में आये नेता अरविंद पाल मुख्यमंत्री के बगल खड़े होकर बड़े नेताओं को गच्चा दे दिया जिसकी खासी चर्चा हो रही कि मुख्यमंत्री के बगल कैसे आ गए और पार्टी नेताओं को भनक तक नहीँ लगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ