Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

विवादित फिल्म पद्मावती को लेकर गुस्से में क्षत्रिय समाज व धार्मिक संगठन


सुनील गिरी 
हापुड़ । क्षत्रियों के आन बान शान का प्रतीक राजस्थान प्रांत के चित्तौड़ गढ़ के गौरवशाली इतिहास के लिए विश्व में शक्ति, भक्ति एवं त्याग की धरा के रुप में जाना जाता है। उसी चित्तौड़गढ़ की रानी पद्मावती के चरित्र को निर्देशक संजय लीला भंसाली ने गलत ठंग से दिखाया है। 1 दिसम्बर को प्रदर्शित होने जा रही इस विवादित फिल्म पद्मावती को क्षत्रिय संगठन, समाजिक संस्थाएं एवं धार्मिक संगठन द्वारा विरोध स्वरुप बंद का आवाहन किया गया है। क्रोधित सूर्यवंश क्षत्रिय समाज ने पंचायत के उपरान्त दशरथ समाधि पर निदेशक संजय लीला भंसाली व सेंसर बोर्ड का पुतला फूंका। संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म पद्मावती को रिलीज होने से पूर्व ही पूरे देश में कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
पिलखुवा मे सिनेमाघर के सामने क्षत्रिय संगठनों ने फूंका फिल्म निदेशक का पुतला। पद्मावती फिल्म को लेकर क्षत्रिय संगठन ने किया विरोध प्रदर्शन। फिल्म को लेकर सिनेमाघर मालिकों को दी चेतावनी। सिनेमाघर मालिकों ने लगाएं फिल्म को ना प्रदर्शित करने के नोटिस। प्रदर्शन के दौरान क्षत्रिय सतीश ने कहा कि सिंघल जीप के राजा गंधर्व सेन और रानी चंपावती की बेटी पद्मावती चित्तौड़ के राजा रतन सिंह के साथ व्याही थी। दिल्ली सल्तनत के तुर्की शासक अलाउद्दीन खिलजी ने 1303 में चित्तौड़ गढ़ के किले पर आक्रमण किया।
जिसमें राणा रतन सिंह युद्ध में शहीद हुए और विधावा पत्नी रानी पद्मावती ने अन्य स्त्रियों के साथ आत्म सम्मान और गौरव को मृत्यु से उपर रखते हुए जौहर कर लिया था।
अद्वितीय सुन्दरी व साहस और बलिदान की गौरवगाथा की मिशाल क्षत्रिय वीरांगना पद्मावती पर बनी विवादित फिल्क के निदेशक संजय लीला भंसाली का पुतला फूंकने वालों में क्षत्रिय मुखिया जंग बहादुर सिंह, राजेन्द्र सिंह, अवध बिहारी सिंह, राजनारायन सिंह, चेतनारायन सिंह, विश्वनाथ सिंह, अनिल कुमार सिंह, अवधेश सिंह मुन्ना, विपिन सिंह, विकास सिंह रणधीर सिंह डब्लू , तथा गब्बर सिंह आदि क्षत्रिय नेता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे