सत्येन्द्र खरे
कौशाम्बी: जिले के सिराथू कसबे में एक स्टांप विक्रेता अपहरण का मामला सामने आया है | घटना सैनी थाना इलाके के थुलबुला गाव का है जहाँ कि रहने वाली अर्चना ने पुलिस को तहरीर देकर अपहरण की शिकायत की है | शिकायत मिलने के बाद से ही सैनी पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है | पुलिस ने सैनी बस स्टेशन में पूछताछ की। पड़ताल के दौरान ही विजय श्रीवास्तव की बाइक कमासिन मोड़ से लावारिस हालत में बरामद हुई। डिक्की खाली मिली। इसकी जानकारी होते ही मामले की जानकारी अधिकारियों को दी गई।
वीडियो परिजन
मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी प्रदीप गुप्ता ने विजय की खोजबीन के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की है। इस बीच पता चला कि अजय ने तहसील से निकलने के बाद कमासिन के एक युवक को फोन किया था। फोन पर बातचीत करने वाले युवक से पुलिस ने पूछताछ की। युवक से कोई खास जानकारी नहीं मिली है। विजय का सुराग न लगने से उसकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हेै।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ