सत्येन्द्र खरे
यूपी के कौशाम्बी जिले में एक बृद्ध की निर्मम हत्या दी गई l हत्या धारदार हथियार से गला रेत कर की गई है l हत्या के पीछे का कारण मंझनपुर पुलिस तलाश रही है l पुलिस के आलाधिकारियों के अनुसार मरने वाला शख्स एक निजी स्कूल के प्रबंधक के पिता है जो समाजवादी पार्टी के लोकल नेता है l
वीडियो
गांव के वीराने में नलकूप पर लगी यह भीड़ हत्या की उस कहानी को कह रही है जिसे बेखौफ बदमासो ने अंजाम दिया है l
वीडियो क्या कहते है अधिक्षक कौशाम्बी
मरने वाले शख्स का नाम श्रीराम यादव है l जो मंझनपुर स्थित एक निजी स्कूल के प्रबंधक के पिता है l घटना की जानकारी के बाद मंझनपुर थाने की पुलिस के साथ पुलिस के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे l घंटो तक पुलिस अधिकारी इस बाद की तहकीकात करते रहे की आखिर 75 साल के श्रीराम यादव की हत्या कौन सकता है l परिवार वालो से पूछताछ के दौरान पुलिस अधिकारियो को कुछ सुराग हाथ लगे है जिसके आधार पर एसपी कौशाम्बी प्रदीप गुप्ता घटना का जल्द ही खुलासा करने का दावा कर रहे है
वीडियो :बनवारी लाल सपा नेता ने लगाया आरोप
परिवार वालो ने जेल में बंद बसपा नेता कपिल मुनि करवरिया पर हत्या का आरोप है उनका कहना मेरे पिता की हत्या उन्ही से ईशारे पर हुई है


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ