बीजेपी महिला नेता के इशारे पर नाचती रही रक्षक पुलिस
कार्यवाही की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे पुलिस अधिकारी
सत्येन्द्र खरे
यूपी के कौशाम्बी जिले में बीजेपी महिला नेता की सरेआम दादा-गिरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहा है | यह वीडियो बुधवार की देर शाम का बताया जा रहा है जिसमे महिला बीजेपी नेता प्रतिभा कुशवाहा अपने गुर्गो के साथ एक मिलकर एक मकान में रहने वाले लोगो को जबरन निकाल कर उस पर कब्ज़ा कर लिया है | इस पूरे मामले की सूचना के बाद पूरामुफ्ती भी मौके पर पहुची, लेकिन पुलिस भी पीड़ित की मदद कर की जगह बीजेपी नेता के इशारे पर ही मकान खाली कराने में जुट गई |
वीडियो :बीजेपी की महिला नेता की दादागिरी
घटना पूरामुफ्ती थाना इलाके के मोहिनुद्दीन्पुर गौस का बताया जा रहा है | जहाँ के रहने वाले रामभजन मौर्या ने सोशल मीडिया पर वीडियो डाल कर आरोप लगाया है कि बीजेपी की महिला नेता प्रतिभा कुशवाहा ने अपने गुर्गो के साथ मिलकर उसके पुस्तैनी मकान पर जबरन कब्ज़ा कर लिया | महिला नेता ने सरेआम पीड़ित के मकान से उसका सारा सामान घर के बाहर फेकना शुरू कर दिया | इनता ही नहीं बीजेपी नेता के गुर्गो ने विरोध करने पर जमकर उनके साथ मारपीट भी की | पीडित ने जानकारी इलाके की पूरामुफ्ती पुलिस के थानेदार और सिपाही भी मौके पर पहुचे, लेकिन पुलिस भी बीजेपी की महिला नेता को देखते ही केवल मूकदर्शक की ही भूमिका में रही | पीड़ित परिवार पुलिस और आस-पास के लोगो से मदद की गुहार लगता रहा लेकिन कोई उनकी मदद को नहीं आया |
वीडियो :पीड़ित /घायल
पीड़ित परिवार ने गुरुवार को पुलिस के बड़े अधिकारियों से लिखित शिकायत की | शिकायत के बाद आरोपी के तौर पर बीजेपी के महिला नेता का नाम सामने आते ही पुलिस अधिकारी सकते में आ गए | बिना किसी अदालती आदेश और नोटिस के जबरन मकान पर कब्ज़ा करने के मामले पर कौशाम्बी के पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे है | पीड़ित परिवार बार बार न्याय की गुहार पुलिस के अधिकारियो से लगाता रहा लेकिन पुलिस के अधिकारी उनकी बात सुनकर कार्यवाही की जगह पूरे मामले से किनारा करते नज़र आये |
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ