पैसे के लेनदेन के में हुए विवाद के चलते की गयी थी हत्या,आला कत्ल एक चाकू बरामद
अखण्डनगर,सुल्तानपुर। कभी आपस में दोस्त रहे युवक पैसे के लेनदेन के चलते एक दूसरे के खून के प्यासे हो जायेंगे,ऐसा कोई सोच ही नहीं सकता है।जिला जौनपुर के थाना सरपतहा क्षेत्र के गाँव गैवाह निवासी राजेन्द्र सिंह के 22 वर्षीय पुत्र के साथ तो ऐसा ही हुआ।बीते 9 नवम्बर नवम्बर को एक युवक का शव जिला सुल्तानपुर के थाना अखण्डनगर क्षेत्र के गाँव साजन पुर में सड़क किनारे पड़ा हुआ गाँव वालों ने देखा तो वे स्नान रह गए।सुचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करवाया ,शव पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया।अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा ने बताया की मृतक के नाना कन्हाई पुत्र कलपु की तहरीर पर थाना अखण्ड नगर में अपराध क्र0 283/17 ,धारा--147,302,201व् 34 में मुकदमा पंजीकृत हुआ।पुलिस अधीक्षक के द्वारा सी ओ कादीपुर,क्राइम ब्रांच प्रभारी व एसओ अखण्डनगर की संयुक्त टीम उक्त घटना के अनावरण के लिए बना दी गयी।पुलिस टीम ने मुखबिर की सुचना पर पहले अम्न सिंह को गिरफ्तार किया।उसी की निशानदेही पर पुलिस टीम ने जनपद जौनपुर के थाना सरपतहा क्षेत्र के गाँव बाँध निवासी प्रवीण पाण्डेय पुत्र प्रमोद पाण्डेय व् मृतक की मोटर साईकिल व मोबाईल खरीदने वाले सुभाष चन्द विंड पुत्र राम पलट गाँव जंगीपुर थाना सरपतहा जिला जौनपुर को भी गिरफ्तार किया।गिरफ्तार हत्यारे को जेल रवाना किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ