स्वास्थ्य कार्यक्रमों में किसी भी स्तर पर शिथिलता या लापरवाही क्षम्य नहीं होगी- डी.एम.
सुलतानपर।जिलाधिकारी हरेन्द्र वीर सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य कार्यक्रमों में किसी भी स्तर पर शिथिलता या लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। विभिन्न कार्यक्रमों में सबसे खराब प्रगति पाये जाने पर 02 प्रभारी चिकित्साधिकारियों भदैयां व लम्भुआ को प्रतिकूल प्रविष्टि तथा खराब प्रगति पर कूरेभार, धनपतगंज, मोतिगरपुर , जयसिंहपुर, दोस्तपुर के प्रभारी चिकित्साधिकारियों को चेतावनी देते हुये 20 नवम्बर तक प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी आज कलेक्ट्रेट में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक एवं मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।
जिलाधिकारी ने समीक्षा में पाया कि अन्टाइड फण्ड एवं ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण कार्यक्रम में भदैयां एवं लम्भुआ की प्रगति सबसे खराब है। इन दोनो प्रभारी चिकित्साधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिये। इसी प्रकार इन दोनो कार्यक्रमों में कूरेभार, धनपतगंज, मोतिगरपुर, जयसिंहपुर तथा दोस्तपुर की प्रगति खराब पाये जाने पर सम्बन्धित प्रभारी चिकित्साधिकारियों को चेतावनी देते हुये 20 नवम्बर तक प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने समीक्षा में पाया कि आशा के मानदेय के भुगतान में भदैयां, दोस्तपुर, लम्भुआ तथा क्लीनिंग एवं वासिंग में भदैयां व धनपतगंज, कूरेभार, बायोमेडिकल बेस्ट मैनेजमेंट में भदैयां, धनपतगंज, कूरेभार, लम्भुआ की प्रगति सबसे खराब है। बाल स्वास्थ्य पोषण कार्यक्रम में भदैयां, दोस्तपुर, मोतिगरपुर एवं शिक्षक ओरिएण्टेशन कार्यक्रम मेंं लम्भुआ , मोतिगरपुर, दोस्तपुर, धनपतगंज व भदैयां की प्रगति खराब पायी गयी। बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत सघन स्वास्थ्य इन्द्रधनुष कार्यक्रम, नवजात शिशु देखभाल सप्ताह, पुरूष नसबन्दी पखवारा कार्यक्रम के संचालन हेतु प्राप्त धनराशि के अनुमोदन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने सी.एम.ओ. को निर्देशित किया कि वे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के गाइड लाइन का अनुपालन करते हुये निर्धारित कार्य योजना पर व्यय की कार्यवाही करें। इस अवसर पर मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि प्रत्येक ब्लाक पर वाररूम बनाया जाय और कर्मियों की ड्यूटी लगायी जाय। मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम में भदैयां, धनपतगंज, लम्भुआ, कूरेभार, जयसिंहपुर , सुलतानपुर अरबन की प्रगति खराबी पायी गयी। इन सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को 30 नवम्बर के पूर्व प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिये।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रामयज्ञ मिश्र ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी सब सेन्टरों की व्यवस्था सुदृढ कर ली जाय तथा जिनकी प्रगति लक्ष्य से कम है, वे प्रत्येक दशा में 20 नवम्बर तक प्रगति में सुधार लायें। जिससे अगले माह की रैंकिग में प्रगति जुड़ सके। बैठक का संचालन करते हुये मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सी.वी.एन.त्रिपाठी ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार प्रगति में सुधार लायें। इस अवसर पर बैठक में एस.एम.ओ. डॉ. अमनप्रीत कौर ने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के अन्तर्गत कई सेन्टरों पर सर्वे के दौरान ड्यू लिस्ट नहीं पायी गयी तथा सुपरवाईजरों की विजिट भी नियमित रूप से नहीं हो रही है। उन्होंने दिसम्बर माह से संचालित होने वाले मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम हेतु 30 नवम्बर तक माइक्रोप्लान तैयार करने के सुझाव दिये। बैठक में सी.एम.एस. डॉ. योगेन्द्र यती, सी.एम.एस. महिला डॉ. उर्मिला चौधरी, डी.एल.ओ. डॉ. जितेन्द्र मौर्य, जिला सूचना अधिकारी आर.बी.सिंह, डी.पी.एम. संतोष कुमार व सम्बन्धित उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ