शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ । नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2017 को निष्पक्ष, शान्तिपूर्वक एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार एवं पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम पुलिस बल के साथ तहसील पट्टी स्थित नगर पंचायत पट्टी के रामराज इण्टरमीडिएट कालेज, प्रा0वि0 पट्टी द्वितीय बीबीपुर मतदान केन्द्र का भ्रमण किये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने रामराज इण्टरमीडिएट कालेज के बी0एल0ओ0 से मतदाता सूची के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। इसके उपरान्त प्रा0वि0 पट्टी द्वितीय बीबीपुर मतदान केन्द्र पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार से बूथ के सम्बन्ध में जानकारी ली तो थानाध्यक्ष ने बताया कि बीबीपुर के निवासी दो प्रत्याशी अध्यक्ष पद हेतु चुनाव लड़ रहे है और यह मतदान केन्द्र अतिसंवेदनशील भी है जिसको देखते हुये सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध करने की आवश्यकता है जिस पर जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान के समय पर्याप्त पुलिस बल और सुरक्षा कर्मी उपस्थित रहेगे और किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उसका तत्काल निराकरण किया जायेगा। उन्होने यह भी बताया कि निर्वाचन कार्य में खलल डालने वालो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी और प्रत्येक मतदाता निर्भीक होकर मतदान केन्द्र पर आये और अपने मताधिकार का प्रयोग करे। मतदान केन्द्र पर यदि फर्जी मतदाता पकड़े जाते है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इसके अलावा मतदान केन्द्र पर पानी की बोतल, पेन, स्याही, कोई भी तरल पदार्थ या ज्वलनशील पदार्थ तथा मोबाईल ले जाने की अनुमति नही होगी। तत्पश्चात् जिला निर्वाचन अधिकारी ने विकास खण्ड पट्टी के सभागार में मतगणना स्थल का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित निर्वाचन अधिकारी पट्टी जे0पी0 मिश्रा को निर्देशित करते हुये कहा कि मतगणना के लिये स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल तक मतपेटियो को ले जाने में किसी तरह की कोई असुविधा न हो इसके लिये आने जाने का रास्ता अलग से बना लिया जाये और वैरीकेटिंग आदि की व्यवस्था मतगणना से पूर्व करा लिया जाये जिससे कि मतगणना के समय किसी भी प्रकार की असुविधा उत्पन्न न होने पाये।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ