दो आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ केस, भेजे गये जेल
लालगंज प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने जलेशरगंज क्षेत्र से गश्त के दौरान दबिश देकर दो अवैध पिस्टल समेत तमंचे की फैक्ट्री बनाने के कारखाने को पर्दाफाश किया है। कोतवाली पुलिस ने बरामद अवैध पिस्टल के साथ दो आरोपियों को शुक्रवार को गंभीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। कोतवाल तुषार दत्त त्यागी दरोगा अजीत शुक्ला के साथ बीती शुक्रवार की रात गश्त पर निकले थे कि इस बीच रात करीब दस बजे मुखबिर की सूचना पर जलेशरगंज स्थित मो0 नुरूल यकिन के मकान पर अवैध तमंचे के जखीरे की जानकारी पर छापा मारा। कोतवाली पुलिस की सूचना पर जिले के क्राइम ब्रांच के एसआई विनोद कुमार सिंह भी भारी फोर्स के साथ छापेमारी मे आ गये। पुलिस टीम ने जब आरोपी के घर का लोहे का गेट खुलवाया तो पुलिस सूत्रों के मुताबिक एक बरामदे मे दो व्यक्ति बैठे एक लोहे की नाल को रेती से रगड़ रहे थे। तलाशी लेने पर गिरफ्त मे आरोपी मो0 आरफीन उर्फ शिकारी पुत्र मो0 नुरूल यकिन तथा जेठवारा थाना क्षेत्र के सराय मकई निवासी रंग बहादुर सिंह के पुत्र अजय प्रताप सिंह के पास से दो अवैध निर्मित पिस्टल बत्तीस बोर व चार अदद जिंदा कारतूस तथा एक अदद मैगजीन व तीन अदद खाली मैगजीन व लोहे की नाल ट्रैगर गार्ड व चाकू तथा लोहे की आरी, रबड़, लोहे की पत्ती तथा अर्धनिर्मित तीन अदद नाल की बरामदगी हुई। पुलिस टीम मकान के अंदर अवैध असलहों के बनाये जाने का जखीरा देख दंग रह गयी। पुलिस टीम ने आरोपियों को अपने कब्जे मे लेते हुये जब कड़ी पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि वह लोग अवैध पिस्टल को पचास से साठ हजार तथा तमंचे को दस हजार तक मे अपराधियों को बेंच दिया करते है। कोतवाली पुलिस एवं क्राइम ब्रांच द्वारा अवैध असलहों की बरामदगी को लेकर एएसपी बसंत लाल ने पुलिस टीम की सराहना करते हुये एसपी की ओर से पुरस्कृत किये जाने की भी बात कही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ