अब तक मुसलमानों के वोटों को लेकर सरकार बनाकर मुसलमानों को ही छलने का ही काम किया
अमरजीत सिंह
फैज़ाबाद:मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लेमीन के प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली ने नवाब बाजार रुदौली की एक नुक्कड़ जन सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब तक की सत्तारूढ़ सरकारों की उदासीनता के चलते मुसलमानों की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है और मुस्लिम मतों से चुनाव जीत कर चार बार समाज वादी पार्टी ने सरकार बनाया लेकिन और मुस्लिमों को ही केवल छलने का काम ही किया है अब उत्तर प्रदेश का मुसलमान मुलायम सिंह यादव व अखलेश यादव के बहकावे में नहीं आने वाला है उन्होंने कहा कि मुसलमान अब जागरुक हो चुका है और यह जानता है कि मुस्लिम कौम का भला कौन करेगा सभा में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली ने कहा कि रुदौली का मुसलमान अन्य दलों के बहकावे में ना आए हमारी पार्टी का उद्देश्य मुसलमानों का कल्याण करना और उनका जीवन स्तर सुधारना है श्री शौकत अली ने कहा कि रुदौली नगर पालिका की हालत बदसूरत है क्योंकि इसकी बागडोर अभी तक बेईमान लोगों के हाथों में रही है और उन्होंने रुदौली की जनता से मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लेमीन के प्रत्तियाशी मोहम्मद तारिक रूदौलवी को जिताने की अपील की और कहा कि लोग हम पर आरोप लगा रहे हैं कि हमारा संगठन भाजपा का एजेंट है हमारे दल ने भाजपा को कभी साथ नहीं दिया बल्कि उसे हमेशा रोकने का ही काम किया है सभा को संगठन के जिला अध्यक्ष शाहनवाज़ सिद्दीकी , हाजी मोहम्मद फारुख, निजाम अंसारी, बबलू खां, हसनैन ,अरबाज खान ,शादाब खां ,सहित चेयरमैन प्रत्याशी तारिक रुदौलवी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की अन्य प्रत्याशियों की नजर रुदौली नगर पालिका के खजाने पर है ऐसे प्रत्याशियों से लोग सावधान रहें अंत में सभा का संचालन करते हुए मुजीब रुदौलवी ने रुदौली की जनता से मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लेमीन के प्रत्तियाशी मोहम्मद तारिक को भारी मतों से पतंग वाले खाने पर मोहर लगाकर जिताने की अपील की
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ