डॉ ओपी भारती
गोण्डा/वजीरगंज:- शुक्रवार सुबह आबकारी निरीक्षक तृतीय तरबगंज ने क्षेत्र के खिरिया के मजरे बनपुरवा में छापा मार कर दो घरों से चालीस लीटर अवैध अपमिश्रित शराब,लहन व् फिटकरी बरामद कर दो महिलाओं सहित तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने निरीक्षक की तहरीर पर आबकारी अधिनियम सहित आई.पी. सी.की धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों को जेल रवाना किया है।
आबकारी निरीक्षक तरबगंज के. के. मिश्र द्वारा दर्ज कराए केस के अनुसार उन्होंने शुक्रवार सुबह विभागीय कर्मियों के साथ खिरिया के वनपुरवा में छापा मारा।वहां बम्बू,राजकुमारी व विद्या देवी शराब बनाते मिले। छापे में दोनों घरों से 20-20 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब , भट्ठी,एक किलोग्राम फिटकरी व 700 किलोग्राम लहन बरामद हुई।
थानाध्यक्ष विनय कुमार सरोज ने बताया कि केस दर्ज कर तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ