बड़े भाई की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस, एएसपी ने दिये पुलिस को खुलासे के निर्देश
लालगंज प्रतापगढ़। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के सराय लालमती ग्राम मे अधेड़ किसान की खेत मे फसल की रखवाली करते समय अज्ञात बदमाशों द्वारा बीती गुरूवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। गांव के रामटहल का बेटा शिवचरन पटेल (45) घटना की शाम घर से खाना पीना खाकर गांव के मंदिर के समीप खेत मे धान की राशि की रखवाली के लिये गया था। शुक्रवार की सुबह जब शिवचरन घर नहीं पहुंचा तो पत्नी देवकली खेत पर गई तो पति को लहूलुहान मृत देखकर शोर मचाना शुरू किया। पत्नी की चीख पुकार सुनकर परिजन एवं गांव के लोग बदहवाश घटना स्थल की ओर भागे। मौके पर मृतक शिवचरन के गर्दन पर गोली लगी देख लोग आवाक रह गये। मृतक के परिजनों का कहना है कि उसकी कोई दुश्मनी नहीं है। ऐसे मे शिवचरन की हत्या लोगों की समझ से परे दिख रही है। सूचना पाकर कोतवाल तुषार दत्त त्यागी व सीओ रमाकांत यादव भी भारी फोर्स बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह परिजनों को समझाकर शव का पंचनामा कर दोपहर पीएम के लिये जिला मुख्यालय भेजवाया। इधर मृतक के बडे भाई रामसुमेर पटेल की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है। अधेड़ किसान की हत्या की जानकारी पाकर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक बसंतलाल भी घटना स्थल पर पहुंचकर मौके का निरीक्षण किया। एएसपी ने कोतवाली पुलिस को घटना के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिये। एएसपी के निर्देश पर इलाहाबाद से डॉग स्क्वॉयड टीम भी घटना स्थल पर पहुंची। किंतु अभी तक घटना का कोई निष्कर्ष सामने नहीं आ सका। एएसपी बसंतलाल का कहना है कि हत्या का केस दर्ज किया गया है। पुलिस की विशेष टीमे कोतवाली पुलिस के साथ लगाई गयी है शीघ्र खुलासा किया जायेगा। इधर मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुराहाल है। मृतक अपने पीछे पत्नी देवकली तथा पुत्र राकेश (27) समीर (20) व विकास (10) तथा पुत्री सीमा (22) एवं शीनू (16) निराश्रित छोड़ गया है। खलिहान मे किसान की गोली मारकर हत्या से लोगों मे आक्रोश व भय का माहौल देखा जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ