सुनील गिरी
हापुड। देश में चारों तरफ हो रहे पद्मावती फिल्म के विरोध के बाद हापुड जनपद में सिनेमाघरों में फिल्म को प्रदर्शित न करने के नोटिस लगने शुरू हो गए है। सिनेमा मालिकों का कहना है कि राजपूत समाज के आक्रोश को देखते हुए हापुड जनपद में फिल्म को न दिखाने का निर्णय लिया गया है। सिनेमा घरों के बाहर पद्मावती की रिलीज से पहले ही ये नोटिस लगाकर सिनेमाघर मालिकों ने फिल्म दिखाने को लेकर अपने हाथ खडे कर दिये है। सिनेमाघर के बाहर लोगों को बताया जा रहा है कि पद्मावती फिल्म को इस सिनेमा में नही दिखाया जायेगा। सिनेमाघरों के मालिकों का ये फैसला फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली की मुश्किलें जरूर बढा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ