हापुड़ :नगर पालिका अध्यक्ष पद में मतदान बहिष्कार करने के लगा बैनर | CRIME JUNCTION हापुड़ :नगर पालिका अध्यक्ष पद में मतदान बहिष्कार करने के लगा बैनर
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

हापुड़ :नगर पालिका अध्यक्ष पद में मतदान बहिष्कार करने के लगा बैनर

Top Post Ad



 





सुनील गिरी  
हापुड। उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव की तैयारियां जहाँ जोरों पर है प्रत्याशी घर-घर जाकर अपने पक्ष में वोट करने की अपील भी कर रहे हैं वही हापुड़ नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 26 के सर्वाेदय कॉलोनी निवासी लोगों ने अपने मोहल्ले के बाहर नगर पालिका अध्यक्ष पद मैं मतदान बहिष्कार करने के बैनर लगा कर विरोध प्रदर्शन कर रहे है कॉलोनी निवासी लोगों ने आरोप लगते हुए पूर्व में रहे नगर पालिका अध्यक्ष व विधायक सांसद द्वारा मोहल्ले में कोई भी विकास कार्य नहीं कराया गया है सारी सड़के टूटी हुए हैं नाले-नालियां चैक पड़े हैं जिससे सारा पानी निकलकर सड़कों पर भर जाता है जिससे वहां से गुजरने वाले छात्र-छात्राओं व लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है आए दिन इस कीचड़ में गिरकर लोग घायल हो जाते हैं कॉलोनी वासियो का कहना है कि हमने नगर पालिका में इस चीज की शिकायत अनेकों बार की लेकिन फिर भी कोई ध्यान नहीं दिया गया ओर हमने इसकी शिकायत जन सूचना पोर्टल पर भी की हैं लेकिन कार्यवाही केवल कागजो में ही सिमट कर रह जाती है कालोनी में सभी के रेम्प तोड़ दिए गए लेकिन अभी तक वहाँ कोई भी निर्माण नही कराया गया है हम लोगो ने इसी के मद्देनजर अबकी बार नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव में किसी भी प्रतियासी को वोट नहीं करेंगे हम केवल सभासद के चुनाव में वोट करेंगे उन्होंने कहा जहाँ हमारे देश के प्रधानमंत्री स्वछ भारत की बात करते है वही इनकी ही पार्टी के सांसद ,विधायक व नगरपालिका चेयरमेन होते हुए भी कोई स्वछता को लेकर काम नही हो रहा है बीजेपी पर  आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी केवल चेहरा बदलने से विकास को रफ्तार नहीं मिलती है विधानसभा चुनाव में विधायक का चेहरा बदला और नगर पालिका चुनाव में अब नगर पालिका अध्यक्ष के प्रत्याशी का चेहरा बदल दिया है जो कि हमको लगता है ठश्रच् केवल अपना विकास कर रही है यह लोग शहर का विकास कहां कर पाएंगे।


Below Post Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे
आपका विज्ञापन यहाँ दिख सकता है | Your Ad Here | संपर्क करें: contact@crimejunction.com