राकेश गिरी
बस्ती। मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के गन्ना विकास इण्टर कालेज मुण्डेरवा में इण्टर के छात्र रंजन कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई,छात्र के अचानक बेहोश होने पर उसे आनन फानन में मुण्डेरवा सीएचसी ले जाया गया, जहां से डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया,डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, छात्र के पिता का आरोप है की लैब से जैसे ही उन का लड़का बाहर निकला, अचानक बेहोश हो गया, केमिकल सूंघने की वजह से उस की मौत हो गई,छात्र के पिता ने कहा की उन का लड़का प्रैक्टिकल कर रहा था परखनली को धोने के लिए गया था,और उस की गैस से उस की जान चली गई,वहीं स्कूल के प्रिंसपल का कहना है की छात्र नल पर पानी पीने गया था,उसी दौरान वह गिर कर बेहोश हो गए,उस के बाद छात्रों और अध्यापकों ने मिल कर उसे अस्पताल ले गए,प्रिंसपल का कहना की घर वाले आए हैं,उन्होंने बताया की लड़के की पहले न्यूरो और हर्ट की दवा चल रही थी,प्रिंसपल का कहना है की अभी प्रैक्टिकल चालू नहीं हुआ है थ्योरी लिखाई जा रही थी,वहीं छात्र की मौत की सूचना के बाद डीआईओएस बृजभूषण मौर्या भी जिला अस्पताल पर पहुंच गए,डीआईओएस ने कहा की केमिकल सूंघने की अभी कोई जानकारी नहीं है,मामले की जांच कराई जाएगी, वहीं छात्र की मौत के बाद पुलिस ने स्कूल के लैब को सीज कर दिया है, छात्र की पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह पता चलेगी ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ