राजकुमार शर्मा
नानपारा /बहराईच :-समाजवादी पार्टी के नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्यासी अब्दुल वहीद ने अपना नामांकन किया उससे पूर्व सहादत पैलेस में एक सभा की इस सभा को सपा ज़िला अध्यक्ष लछमी नारायन यादव महासचिव जफरुल्लाह खान बंटी पूर्व प्रमुक जयंकर सिंह डॉक्टर तनवीर आलम मतलब अहमद रहमत अली हाशमी आयुधिया प्रसाद राशिद अली अतहर अंसारी आदि ने सम्भोदित किया इस दौरान हज़ारों सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे उसके उपरांत सपा प्रत्यासी उपजिलाधिकारी कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान जीशान हाशमी समीर खान सादिक हुसैन शाहबाज़ नसीम अयोधिया सोनी रईस अहमद आदि मौजूद रहे इस दौरान aimim के नगर अध्यक्ष अरशद खान ने अपने समर्थकों के साथ सपा में शामिल हुवे इनको पार्टी में सपा ज़िला अध्यक्ष ने सामिल किया मौजूद कार्यकर्ताओ में काफी जोश दिखा और अखिलेश यादव यासर शाह ने नारे लगते रहे


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ