पहली टाउन एरिया के लिये वोटिंग को लेकर लालगंज मे दिखा भारी उत्साह | CRIME JUNCTION पहली टाउन एरिया के लिये वोटिंग को लेकर लालगंज मे दिखा भारी उत्साह
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

पहली टाउन एरिया के लिये वोटिंग को लेकर लालगंज मे दिखा भारी उत्साह


एसडीएम तथा सीओ ने भारी फोर्स के साथ की कड़ी मशक्कत
वोटरों के नाम कटने तथा मतदान प्रक्रिया मे सुस्ती को लेकर लोगों मे दिखा आक्रोश
लालगंज प्रतापगढ़। स्थानीय नगर पंचायत के पहले चुनाव मे बुधवार को मतदाताओं मे खासा उत्साह झलका दिखा। सुबह से ही सोलह वार्डो मे चेयरमैन पद तथा सभासदों के लिये वोटरों की लम्बी लाइने ंकतारबद्ध दिखी। जिला एंव स्थानीय पुलिस प्रशासन की कड़ी नाकेबंदी भी बूथो पर नजर आयी। टाउन एरिया के शीतलमऊ, जैनपुर, खालसा सादात, खानापटटी, पूरे हरिकिशुन, अझारा, टीकाराम, पूरे पण्डित, गौतमपुर तथा दीवानी वार्ड के बूथो पर महिला मतदाताओं की लंबी लाइने पहली टाउन एरिया के मतदान को लेकर खासे आर्कषण मे दिखी। एसडीएम कोमल यादव व सीओ रमाकांत यादव व तहसीलदार ओमप्रकाश पाण्डेय व नायब तहसीलदार सुशील कुमार ने बूथों पर भारी फोर्स के साथ शांति व व्यवस्था की निगरानी की। कलस्टर टीम व केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों ने भी मतदान केंद्रों पर दिनभर कदमताल जारी रखा। खालसा सादात मतदान केन्द्र पर जरूर प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं ने फर्जी मतदान को लेकर अफसरों से शिकायत दर्ज करायी। शिकायत पर एसडीएम पहुंचे और मतदान कर्मियों को प्रत्येक मतदाताओं के पहचान पत्र का परीक्षण कर ही मतदान कराने के निर्देश दिये। हालांकि सभी वार्डो के मतदान केंद्रो पर मतदान कर्मियों की सुस्ती को लेकर मतदान प्रक्रिया धीमी होने से लाइन मे लगे वोटरों मे नाराजगी भी देखी गयी। वहीं अधिकांश मतदान केंद्रो पर मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब होने को लेकर भी मतदान से निराश लौट रहे मतदाताओं मे आक्रोश दिखा। 


डीएम व एसपी ने लिया जायजा, सुस्ती पर मातहतों को लगायी फटकार
डीएम शंभु कुमार तथा एसपी शगुन गौतम ने बुधवार को टाउन एरिया मे मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया। डीएम और एसपी के मतदान केंद्र पर पहुंचने पर खासा हडकम्प मच गया। प्राथमिक विद्यालय शीतलमऊ पर पहुंचे डीएम के साथ एसपी शगुन गौतम ने कुछ मतदाताओं के पास मोबाइल फोन देखा तो उनका पारा चढ़ गया। एसपी शगुन गौतम के चढ़े पारे को देख पुलिसकर्मियों ने ऐसे मोबाइलधारी मतदाताओं को बाहर खदेड दिया। डीएम ने एसडीएम तथा सीओ को तलब कर व्यवस्था मे ढिलाई को लेकर कड़ी फटकार भी लगायी।


सूबे मे कांग्रेस की जीत के साथ सांसद प्रमोद ने सादगी से किया मतदान
 कांग्रेस के राज्य सभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने अपरान्ह लालगंज स्थित शीतलमऊ वार्ड मे पहंुचकर अपना मतदान किया। कंेद्र एवं राज्य सुरक्षा के घेरे मे सांसद प्रमोद तिवारी जब मतदान केन्द्र के समीप पहुंचे तो उन्होनें खुद ही अपने सुरक्षा दस्ते को बाहर ही बने रहने के निर्देश दिये। सांसद प्रमोद तिवारी ने कुछ देर वोटरों के साथ लाइन मे खड़े रहकर अपनी पर्ची कटवायी और उंगली मे निशान लगवाकर मतदान करने बूथ के अंदर पहुंचे। सांसद प्रमोद तिवारी के लालगंज स्थित आवास से मतदान केंद्र तक पहुंचने मे स्थानीय लोगों मे भी उत्साह झलक रहा था। वहीं श्री तिवारी ने लोगो का अभिवादन कर मीडिया के अलावा समर्थकों को भी मतदान केंद्र के भीतर न पहुंचने की नसीहत दी। मीडिया से औपचारिक बातचीत मे कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने सूबे मे नगर निकाय निर्वाचन के तहत कांग्रेस की जोरदार सफलता का दावा जताते हुये बीजेपी के लिये विपरीत जनादेश की भी बात कही। इस दौरान सांसद के मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल व प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी मौजूद रहे। 

शांतिपूर्ण मतदान को लेकर विधायक मोना ने जताया आभार
 पहली टाउन एरिया की लालगंज को सौगात देने को लेकर बुधवार को लोगों के खासे ग्लैमर मे दिखने के बावजूद क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना कैम्प कार्यालय से बाहर नहीं निकली। विधायक आराधना मिश्रा मोना अपने पति अम्बिका मिश्र के साथ लालगंज स्थित आवास पर समर्थकों के बीच दिनभर बनी रहीं। हालांकि बड़ी संख्या मे वोट देकर लौटे लोग खासकर महिलाएं कैम्प कार्यालय पहुंचकर विधायक मोना से मिलकर टाउन एरिया के लिये शुक्रिया भी जताया। विधायक से मिलने के लिये सुबह से ही कैम्प कार्यालय मे कार्यकर्ताओ मे भी उत्साह चरम पर दिख रहा था। मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद देर शाम विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कैम्प कार्यालय मे जुटे लोगों को शांतिपूर्ण मतदान कराने व प्रशासनिक व्यवस्था भी ठीक रहने को लेकर आभार जताया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे