सुलतानपुर।जिला मजिस्ट्रेट हरेन्द्र वीर सिंह ने बताया कि नगर निकाय सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिले के अपराधिक प्रवृत्ति के 22 व्यक्तियों को चुनाव प्रक्रिया के दौरान जिला बदर किया गया है। जिसमें थाना कोतवाली नगर के 02 सरकार सुत महमुदुल हसन व मो. रूक्सार उर्फ आदिल पुत्र शहाबुद्दीन, थाना कोतवाली देहात से एक अफरोज पुत्र मुस्तकीम, थाना लम्भुआ से 04 मनीराम पुत्र जगरूप, गुलाब चौहान पुत्र राम शिरोमणि चौहान, कमलेश सिंह सुत सुखराज, चेतन उर्फ अंकित सिंह सुत नरेन्द्र प्रताप सिंह, थाना चांदा से 02 चन्द्रशेखर मिश्र सुत राम शिरोमणि मिश्र व पेन्टर पुत्र सब्बर, थाना कुड़वार से 02 आलोक कुमार मिश्र सुत रामकृष्ण मिश्र व मुकेश विश्वकर्मा पुत्र सत्तीदीन, थाना बल्दीराय से एक सुधीर कुमार शुक्ला सुत ज्ञान प्रकाश शुक्ला, थाना कूरेभार से 03 राहुल अग्रहरी सुत नन्हकू, वीरेन्द्र कुमार नट सुत मिठाईलाल, चंचल सिंह पुत्र सभा बहादुर, थाना कादीपुर से 02 शाहिद पुत्र अब्दुल कलाम व सरोज चौबे सुत यज्ञ प्रसाद, थाना हलियापुर से एक काली प्रसाद सुत बृजलाल, थाना गोसाईगंज से 02 प्रदीप सिंह सुत राजेन्द्र प्रताप सिंह व कुलदीप सिंह सुत राजेन्द्र प्रताप सिंह, थाना दोस्तपुर से एक श्याम जी त्रिपाठी उर्फ रामजाने सुत बद्रीनरायन एवं धम्मौर से एक मुजीब अली सुत हनीफ अली को जिला बदर किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ