सुनील गिरी
हापुड़ । कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस द्वारा इंसाफ न मिलने पर सोमवार को जिलामुख्यालय पर पीड़िता ने अपने उपर केरोसिन डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। इसी दौरान वहा मौजूद लोगो ने उसे किसी प्रकार बचा लिया। महिला का आरोप था कि पुलिस के अधिक चक्कर काटने के बाद भी उसे इंसाफ नहीं मिला। पुलिस की कार्यशैली से क्षुब्ध होकर उसने यह कदम उठाया।
सोमवार को जिलामुख्यालय पर पुलिस से न्याय न मिल पाने के कारण एक महिला ने में अपने ऊपर केरोसिन का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद डीएम के ड्राईवर ने महिला से केरोसिन की बोतली छीन ली जिसके बाद महिला को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। महिला का आरोप है कि उसके पति व 2 देवरों ने रिश्तेदारी से लौटने के दौरान उसे नशीला समोसा खिलाया और बेहोश होने पर उसके साथ कार में गैंगरेप किया और उसके सडक किनारे फेंककर फरार हो गए लेकिन पुलिस ने 3 हफ्तों से ज्यादा वक्त बीतने के बाद भी कोई मुकदमा दर्ज नही किया। जिससे परेशान होकर उसने ये कदम उठाया। महिला के आत्मदाह की कोशिश के बाद पुलिस ने महिला को अपनी हिरासत में ले लिया और पूछताछ कर रही है। महिला का कहना है कि उसके साथ घटना होने के बाद से ही वह पुलिस के चक्कर काट रही है लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाही नही की।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ