Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोण्डा:घर बंटवारे को लेकर दो पक्षों के दर्जन भर लोगों मे चटकी लाठियां


दोनों पक्षों के घायलों को सीएचसी से किया गया गोण्डा रिफर
गोण्डा: वजीरगंज  थाना क्षेत्र के ग्राम चंडौवा के मजरे खैरानी मे कच्चे मकान के बंटवारे को लेकर दो पक्षों के दर्जन भर लोगों के बीच कहासुनी के दौरान लाठियां चटकने लगी, मारपीट के दौरान दोनो पक्षों के घायलों को सीएचसी वजीरगंज से गोण्डा रिफर किया गया, प्रकरण की तहरीर पीड़ित द्वारा थाने पर दी गयी है। 
अवगत हो कि स्थित थाने के ग्राम चंडौवा के मजरे खैरानी निवासी वादी झिन्नू पुत्र मंगल मौर्य ने थाने पर तहरीर दी है कि दिनांक 19 नवंबर 2017 को दोपहर डेढ़ बजे के करीब उसके व विपक्षी राम सहाय,सिंह सहाय,विजय कुमार पुत्रगण गयादीन व रमेश पुत्र राम सहाय के बीच पुराने कच्चे मकान का पंचायतन बंटवारा हो रहा था, इसी बीच मकान बनाने पर विपक्षी गणो ने ऐतराज जताते हुए भद्दी भद्दी गलियां देना शुरू कर दी, और  देखते ही देखते मामला तूल पकड़ लिया, जिसके  चलते  दोनों पक्षों के मौजूद दर्जनों लोगों में लाठियां चटकने लगी। जिस दौरान दोनो पक्षों के लोग घायल हो गए। वजीरगंज एस.ओ का कहना है कि प्रकरण की तहरीर मिली है, घायलों को जिला हॉस्पिटल भेजा गया है, मेडिकल रिपोर्ट आने पर संभव कार्यवाही की जायेगी।
क्या कहते है चिकित्साधिकारी
प्रकरण के सन्दर्भ में चिकित्साधिकारी सीएचसी वजीरगंज का कहना है कि दोनो पक्षों की ओर से 6,6 लोगों को चोटें आई है। जिनमे कुछ लोगों की हड्डियां फ्रैक्चर हो गयी थी। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद 108 से गोण्डा रिफर कर दिया गया ळें
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे