गोण्डा। थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा दहेज हत्या के आरोपी पति रहीम पुत्र रफीक निवासी लोनावा दरगाह थाना खरगूपुर को थाना खरगूपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 343/17 धारा 498ए, 304बी भादवि0 व 3/4 दहेज प्रतिशेध अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।
विदित हो कि उक्त मुकदमा वादीनी मैनूनिशा पत्नी आमीर अली निवासी कुकहरीया थाना इटियाथोक द्वारा 13 नवम्बर को अपनी पुत्री रसीदा पत्नी रहीम व इनके परिवार वालो द्वारा दहेज की बात को लेकर जान से मार कर घर मे ही फंदे पर लटका कर हत्या कर देने के आरोप में 13 नवम्बर को अभियोग पंजीकृत कराया गया है। जिसमंे उक्त अभियुक्त को 20 नवम्बर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ