Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोंडा में 12 दरोगा का तबादला, दो चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर

गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने 12 उप निरीक्षकों का किया तबादला, आधी रात को दरोगा के ट्रांसफर की सूची हुई जारी, दो चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर।



उत्तर प्रदेश के गोंडा में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने देर रात में जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र में तैनात उप निरीक्षक और चौकी इंचार्ज को इधर से उधर कर दिया है। जिसमें दो चौकी इंचार्ज की कुर्सी डोल गई है।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार की देर रात पुलिस कप्तान ने जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र में तैनात उप निरीक्षक और चौकी इंचार्ज का तबादला कर दिया है। जिसमें मनकापुर थाना क्षेत्र और कटरा बाजार थाना क्षेत्र के चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया है। 


किसका कहां हुआ तबादला 

पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक वैभव सिंह को कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के चचरी पुलिस चौकी की जिम्मेदारी दी गई है। वही चचरी पुलिस चौकी की जिम्मेदारी निभा रहे चौकी इंचार्ज अभिनव भरत सिंह को थाना कर्नलगंज में पोस्ट कर दिया गया है। 

पुलिस लाइन में तैनात दरोगा मोहम्मद गुफरान को थाना परसपुर के लिए स्थानांतरित किया गया था, उनका स्थानांतरण निरस्त करके उन्हें कर्नलगंज भेजा गया है। 

थाना वजीरगंज में तैनात दरोगा पंकज यादव नवाबगंज थाना के कस्बा चौकी इंचार्ज बनाए गए हैं। कस्बा चौकी इंचार्ज की जिम्मेदारी निभा रहे उप निरीक्षक उमेश सिंह को थाना नवाबगंज में तैनात कर दिया गया है।

पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक अरविंद राय को अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी के वाचक के पद पर तैनात किया गया है।

थाना परसपुर में तैनात उप निरीक्षक राम सुंदर सिंह अब फीडबैक सेल आइजीआरएस की जिम्मेदारी निभाएंगे। 

उप निरीक्षक शिवकुमार गिरी का स्थानांतरण थाना कटरा बाजार से थाना उमरी बेगमगंज के लिए किया गया था, जिसे निरस्त करते हुए उन्हें मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के जिगना चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। वही जिगना चौकी इंचार्ज संजीव कुमार राय की कुर्सी छीनकर पुलिस लाइन भेज दिया गया है। 

थाना कटरा बाजार के माधवपुर के चौकी इंचार्ज पवन कुमार गिरी को लाइन हाजिर कर दिया गया है, अब माधवपुर चौकी इंचार्ज की जिम्मेदारी थाना कटरा बाजार में तैनात दरोगा पवन सिंह निभाएंगे। 

थाना खोड़ारे में तैनात उप निरीक्षक विनोद कुमार बर्नवाल को थाना कटरा बाजार स्थानांतरित किया गया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे