गोंडा पहुंचे मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने राज ठाकरे को दी नसीहत, धर्मांतरण के आरोपी छांगुर बाबा को बताया चौथे स्टेज का कैंसर, कांग्रेस के राहुल गांधी पर निशाना।
कृष्ण मोहन
उत्तर प्रदेश के गोंडा पहुंचे मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बड़ा बयान देते हुए महाराष्ट्र के राज ठाकरे को संविधान समझने की नसीहत दी है, उन्होंने धर्मांतरण के आरोपी छांगुर बाबा को लेकर कहा कि ऐसे लोग किसी कैंसर से कम नहीं है, ऐसे लोगों का पता उनके कारनामों के चरम पर पहुंचने पर चलता है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार को मंत्री ओपी राजभर मनकापुर में पूर्व मंत्री राजा आनंद सिंह उर्फ अन्नू भैया को श्रद्धांजलि देने के बाद गोंडा पहुंचे थे, जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए पूर्व की सरकार और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। पूर्व की सरकार लगातार उनके निशाने पर बनी रही।
छांगुर की कैंसर से तुलना
मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए बलरामपुर जनपद के धर्मांतरण के आरोपी छांगुर बाबा को कैंसर का चौथा स्टेज बताते हुए पूर्व की सरकारों पर निशाना साधा, उन्होंने छांगुर बाबा को लेकर कहा कि “जेस करनी वस भोगव विधाता, नरक जात काहे पछताता” वह जैसा कर रहा है उसको वैसा फल मिल रहा है, सरकार ने उसको बता दिया कि उसकी मंशा पूरी नहीं होगी। छांगुर के बारे में मंत्री ने कहा कि सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर उसने डेरा कब जमाया? उसने किसकी सरकार में अपना कारोबार फैलाया? इस सरकार के संज्ञान में आते ही त्वरित कार्रवाई हुई। उन्होंने छांगुर को कैंसर की उपमा देते हुए कहा कि कैंसर का पता नहीं लगता है, तीसरे चौथे स्टेज में पता चलता है तो सर्वनाश होता है। छांगुर बाबा देश के लिए कैंसर है।
शिक्षा को लेकर अखिलेश पर हमला
मंत्री ने सपा मुखिया अखिलेश यादव को निशाना बनाते हुए कहा कि वर्ष 2013 के 3 सितंबर को हाई कोर्ट ने कहा था कि सभी गरीब अमीर और अधिकारियों के बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ेंगे, तब तत्कालीन मुख्यमंत्री ने आदेश का पालन नहीं किया। गांव में अफवाह फैली कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई नहीं हो रही है, ऐसा माहौल पैदा होने के कारण लोग अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल में ले जाने लगे, जिससे बच्चों की संख्या कम हो गई, 20 बच्चों के सापेक्ष 6 अध्यापक तैनात हो गए। अब इन बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए एक न्याय पंचायत में एक विद्यालय में समायोजित किया जाएगा।
राहुल गांधी पर छोड़े शब्द बाण
मंत्री ने कांग्रेस के राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वह विदेश जाते हैं, तब भारत को कटघरे में खड़ा करते हैं, घूम-घूम कर चिल्ला रहे हैं कि पिछड़े, दलित अल्पसंख्यक को हक नहीं मिला। 60 साल तो कांग्रेस की सरकार थी। वह अपनी नाकामी खुद ही बता रहे हैं कि 60 साल में कुछ नहीं किया। उन्होंने सपा कांग्रेस और बसपा को चुनौती देते हुए कहा कि अगर जो वो मुसलमानो के रहनुमा बनते हो तो आगामी 2027 के चुनाव में यदि उनकी सरकार बनती है तो घोषणा करें कि मुसलमान का बेटा मुख्यमंत्री बनेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ