Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर रेलवे क्रॉसिंग पर चल रहा मरम्मत कार्य, आवागमन के लिए चुने यह रास्ता

गोंडा के मनकापुर रेलवे क्रॉसिंग पर आवागमन बंद, रेलवे लाइन पर चल रहा है मरम्मत कार्य, काशन के जरिए संचालित की जा रही है ट्रेन, दो अलग रास्तों से कर सकते हैं यात्रा। 



गोंडा के मनकापुर में रेलवे क्रॉसिंग पर मरम्मत कार्य चलने के कारण मनकापुर रेलवे क्रॉसिंग spl 245 पर आवागमन पूरी तरह से बंद है, जो देर रात से शुरू हुआ है, शाम तक जारी रहेगा। इस दौरान मनकापुर बाजार के तरफ यात्रा करने के लिए आप दो रास्तों का चुनाव कर सकते हैं। 


प्राप्त जानकारी के मुताबिक मनकापुर कस्बे के सरयू सिंह गुमटी स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर मरम्मत कार्य चलने के कारण सड़क मार्ग से आवागमन पूर्णतया बंद कर दिया गया है। इस दौरान छोटे बड़े सभी वहां अन्य मार्गो से निकालकर सफर करेंगे। 


इधर से करें सफर 

रेलवे क्रॉसिंग पर आवागमन बाधित होने से नवाबगंज व दर्जी कुआं के तरफ से आकर मनकापुर के रास्ते मसकनवा बभनान व उतरौला सादुल्लाह नगर मार्ग पर जाना संभव नहीं है, ऐसे में दर्जी कुआं से आने वाले छोटे बड़े वाहन झिलाही बाजार से बायपास मार्ग होते हुए उतरौला मार्ग पर पहुंचकर उतरौला सादुल्लाह नगर बभनान मसकनवा के लिए निकल सकते हैं। वही दो पहिया वाहनों के लिए मनकापुर नवाबगंज मार्ग स्थित बंदरहा मोड से होते हुए रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेलवे क्रॉसिंग को पार करके मनकापुर रेलवे स्टेशन रोड पर पहुंचने के बाद मनकापुर कस्बे के तरफ आ सकते है, वही स्टेशन आईटीआई मार्ग होकर होकर अपने गंतव्य मसकनवा सादुल्लाह नगर के तरफ रवाना हो सकते हैं। 


अप लाइन पर चल रहा मरम्मत कार्य 

मनकापुर रेलवे स्टेशन अधीक्षक अनूप सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात 10:00 बजे से अपलाइन पर मरम्मत कार्य प्रारंभ हो गया है, जो शाम के लगभग 5:00 बजे तक चलता रहेगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान अप लाइन से गुजरने वाली ट्रेन कासन के स्थिति में चलाई जा रही है। 


यही दो रास्ते सुगम: इंस्पेक्टर 

मनकापुर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाठक ने बताया कि मरम्मत कार्य चलने के दौरान आने जाने वाले सभी बड़े वाहन झिलाही रेलवे क्रॉसिंग पार करके बायपास मार्ग होते हुए सफर करेंगे, वही मनकापुर कस्बे में जाने वाले दो व चौपहिया पहिया वाहनों के लिए बंदरहा गांव को जाने वाले रास्ते से पहुंच सकते हैं। जिसमें मनकापुर नवाबगंज रेल मार्ग पर पड़ने वाले रेलवे क्रॉसिंग को पार करने के बाद मनकापुर रेलवे स्टेशन के पास पड़ने वाले रेलवे क्रॉसिंग को पार करना पड़ेगा। लेकिन यह मार्ग बड़े वाहनों के लिए सही नहीं है, बड़े वाहनों को झिलाही रेलवे क्रॉसिंग बायपास मार्ग से ही निकलना पड़ेगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे