गोंडा। नवाबगंज विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम बालापुर निवासी कैलाश चन्द्र श्रीवास्तव की पुत्री अनुप्रिया श्रीवास्तव ने समीक्षा अधिकारी के रुप में चयनित होकर इस ग्रामीण इलाके का गौरव बढ़ाया है। शिक्षा के क्षेत्र में पिक्षड़ा माने जाने वाले इस इलाके की बेटी को हासिल हुई है। इस उपालिब्ध से सभी प्रसन्न है।
अनुप्रिया. की तैनाती. उच्च न्यायालय इलाहाबाद में हुई है।उन्होंने प्रथामिक शिक्षा बालापुर के ही सरस्वती शिशु मंदिर में प्राप्त करने के बाद स्नातक साकेत महाविद्यालय अयोध्या से किया। इनके पिता मेडिकल स्टोर चलाते है। जबकि इनकी माता सुमन ग्रहणी है।अनुप्रिया अपनी सफलता का श्रेय माता पिता व गुरुजनों को देती है। इनके उच्च न्यायालय इलाहाबाद में चयन से क्षेत्र के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री के प्रतिनिधि वेदप्रकाश दुबे, हिन्दू युवा वाहिनी के कटरा नगर अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता, पुर्व प्रमुख नवाबगंज सुरेन्द्र प्रतापसिंह, श्याम मोदनवाल, गुडडू सोनी, रजनीश, गोरीशंकर, दर्शन लाल यादव, सचिन कुमार गुप्ता, सहित अन्य लोगों ने बधाई दी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ