ख़ुर्शीद खान
सुल्तानपुर।थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत पखरौली के पशुसेवा केंद्र के पास फैजाबाद से वाराणसी जा रही ट्रक को बदमाशों नें रापी डाल कर ट्रक को पंचर कर दिया जब ड्राइवर को टायर पंचर होने की आशंका हुई तो ट्रक रोककर नीचे टायर को देखने उतरा तो देखा आगे का टायर पंचर है और पीछे का भी तभी ध्यान से देखने लगा तो देखा आगे और पीछे दोनों टायरों में कीला धसा हुआ अभी ड्राइवर ये सब देख रहा था कि इतने में चार लोग आये और चालक व खलासी की जमकर पिटाई की और दोनों का सिर फोड़ दिया जब तक कुछ समझ पाते जेब में रखा 32 हज़ार रुपया निकालकर फरार हो गए।
आगे पढ़ें पूरा मामला
रविवार की सुबह लगभग में तीन बजे की घटना है रुदौली फैजाबाद से चीनी लदा ट्रक संख्या यूपी 42.ए टी 1305 सुल्तानपुर बाईपास पखरौली होते हुए वाराणसी जा रही था ट्रक को सुल्तानपुर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत पखरौली गांव के समीप पशुसेवा केंद्र के पास ट्रक को पंचर होने की आशंका में ट्रक चालक वा मालिक अमरनाथ शर्मा व जब्बर प्रसाद शर्मा ग्राम वा पोस्ट बैतीकलाँ थाना कोतवाली बीकापुर जनपद फैजाबाद चला रहे थे जबकि खलासी संजय साथ मे था ड्राइवर अमरनाथ शर्मा के मुताबिक पखरोली पशुसेवा केंद्र के पास पहुंचे ही थे तभी ट्रक का टायर पंचर हो गया तो हम लोग रुक कर के टायर देख रहे थे तभी कुछ देर बाद चार लोग हमारे पास आए बिना कुछ पूछे ताछे मारपीट करने लगे हम लोग कुछ समझ पाते तब तक मेरा सर राड व पत्थर से फोड़ दिया हमारे खलासी संजय कुमार शर्मा को भी मारने पीटने लगे और मेरे जेब में रखा 32 हजार रुपए लेकर फरार हो साथ ही जेब व पर्श मे रखा आधार कार्ड वोटर आई डी कार्ड पैन कार्ड भी ले उड़े।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ