Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

संस्कार की जननी है बेटियां : पाण्डेय


जगत कल्याण सेवा समिति का स्थापना दिवस व सम्मान समारोह सम्पन्न
बेटियों के संरक्षण में योगदान देने वाले आठ  मनीषियों का हुआ सम्मान

प्रतापगढ़ । "हमारा अभियान- बेटियों का सम्मान " के कार्यक्रम अंतर्गत बेटियों के संरक्षण एवं विकास कार्य  में अभूतपूर्व योगदान देने वाले आठ  मनीषियों को जगत कल्याण सेवा समिति द्वारा समिति के तीसरे स्थापना दिवस पर नगर के अजीत नगर में आयोजित भव्य समारोह के दौरान अलंकरण सम्मान उपाधि से विभूषित किया गया । इस मौके पर समिति के अध्यक्ष महेश कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा उद्देश्य बेटियों के सम्मान में कार्य करना, जिसे लेकर समिति का गठन किया गया और समूचे भारत देश में बेटियों के सम्मान के लिए समिति द्वारा कार्य किया जा रहा है ।श्री  सिंह ने कहा कि इसी के साथ साथ समाज के आर्थिक एवं सामाजिक विकास  कार्यों में भी समिति अपना योगदान देती रहेगी । इस मौके पर समारोह की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ साहित्यकार- कवि डॉ दयाराम मौर्य "रत्न "ने कहा कि बेटियों से ही सृष्टि है तथा सृष्टि से ही सभ्यता है । इस दौरान श्री मौर्य ने कार्यक्रम के आयोजक एवं संयोजक की सराहना की । मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद पूर्व शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार पांडे ने कहा कि बेटियां ही संस्कार की जननी है, ईश्वर ने अपने विकल्प के रूप में बेटियों को बनाया है, उनका सम्मान तथा संरक्षण आवश्यक है । कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया । इस दौरान कवि एवं पत्रकार राज नारायण शुक्ल "राजन " ने सरस्वती वंदना की ।
कार्यक्रम समारोह में समिति के अध्यक्ष व समारोह के आयोजक  महेश कुमार सिंह तथा संयोजक अखिल नारायण सिंह ने बेटियों के उत्थान में साहित्य के माध्यम से योगदान देने वाले वरिष्ठ साहित्यकार डॉक्टर दयाराम मोर्य "रत्न " एवं प्रेम कुमार त्रिपाठी "प्रेम" को साहित्य मार्तंड सम्मान से व समाज सेवा के माध्यम से वेटियों  के उत्थान में कार्य करने वाले समाज सेवी रोशन लाल उमरवैश्य व अम्मा साहेब ट्रस्ट के ट्रस्टी आनंद मोहन ओझा एंव अवर अभियंता बृजेश सिंह को समाज शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया, तथा पत्रकारिता के माध्यम से बेटियों के उत्थान में समर्पित पत्रकार राज नारायण शुक्ल "राजन " व अनूप कुमार पांडे, शिवेश शुक्ल को पत्रकार शिरोमणि सम्मान से अंगवस्त्रम व सम्मान- पत्र प्रदान कर सम्मानित किया । कार्यक्रम के अन्त में अतियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के संयोजक पत्रकार अखिल नारायण सिह " अकेला " ने कहा कि बेटियों के संरक्षण एंव शिक्षण हेतु समाज की जिम्मेदारी है, जिसे हम सभी समाज के लोगो को पूर्ण ईमानदारी के साथ निभाना होगा ।कार्यक्रम का संचालन प्रेम कुमार त्रिपाठी प्रेम ने किया । इस मौके पर सुरेश नारायण द्विवेदी व्योम, शेष नारायण दुबे राही, शम्स तबरेज,  श्रीनाथ मोर्य,  सूरज मौर्य, विवेक यादव, अब्दुल्ला हसन, विवेक सिंह, सिद्धांत शेखर, राजेश कुमार, पंकज मौर्य,  जितेन्द्र मौर्य, समेत तमाम लोग मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे