Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बृहद सामाजिक चेतना अभियान का समापन


अखिलेश्वर तिवारी

विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
वेटी बचाओ व वेटी पढ़ाओ पर जोर

बलरामपुर ।। भारत नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल बॉर्डर पर अपनी सुरक्षा प्रहरी की भूमिका के साथ साथ सीमावर्ती क्षेत्रों के पिछड़े तथा सामाजिक रुप से पिछड़े गांव के लोगों की आर्थिक सामाजिक दशा को सुधारने के लिए लगातार प्रयासरत है । अपनी इसी उद्देश्यों को लेकर सशस्त्र सीमा बल की नवीं वाहिनी द्वारा बृहद सामाजिक चेतना अभियान का शुभारंभ किया गया जिसका आज समापन क्षेत्र के विधायक असलम राइनी द्वारा किया गया
। अभियान के दौरान विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ इसके अलावा मानव तथा पशु चिकित्सा शिविरों का भी आयोजन किया गया डॉ ओ पी सिंह द्वारा मानव चिकित्सा शिविर मैं लोगों को चिकित्सा परामर्श के साथ-साथ दवाइयां उपलब्ध कराई गई वही डॉक्टर एल डी सिंह पशु चिकित्सक द्वारा क्षेत्र के पशुपालकों को उनके पशुओं मैं होने वाले विभिन्न रोगों की जानकारी दी गई तथा पीड़ित पशुओं के लिए दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई

            जानकारी के अनुसार जनपद बलरामपुर का लगभग 90 किलोमीटर भू भाग नेपाल की सीमा से सटा हुआ है । यह पूरा क्षेत्र घने जंगलों तथा बहुमूल्य जड़ी-बूटियों से आच्छादित है । हिमालय की तलहटी में बसा होने के कारण इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर खनिज सम्पदा की भी बहुतायत है । एसएसबी की तैनाती खनिज संपदाओं की सुरक्षा तथा सीमा पर हो रहे किसी भी हलचल से निपटने के लिए की गई थी । सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने इस क्षेत्र में अपनी दोहरी भूमिका निभाई है । सीमा पर सुरक्षा के साथ-साथ सामाजिक रूप से पिछड़े हुए यहां के लोगों की आर्थिक व सामाजिक दशा को सुधारने के लिए भी लगातार प्रयास किए हैं । सामाजिक चेतना अभियान के तहत यहां के लोगों को स्वास्थ्य शिक्षा साफ सफाई से लेकर देश व विदेश की तमाम संस्कृति व संसाधनों से भी अवगत करा रहे हैं । देश के विभिन्न प्रांतों में होने वाली सामाजिक गतिविधियों का प्रदर्शन इस अभियान के तहत सीमा बल के जवानों तथा स्थानीय विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया  । प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले  प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया गया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया । इसके अलावा एसएसबी द्वारा क्षेत्र के कई गांवों में तथा विद्यालयों में सोलर लाइट भी निःशुल्क प्रदान किया गया । सीमावर्ती क्षेत्र के इन गांव में अधिकांश थारू जाति के लोग निवास करते हैं जो शिक्षा के मामले में काफी पिछड़े हैं और अभी भी प्राचीन सभ्यता में जी रहे हैं । सामाजिक चेतना अभियान के दौरान क्षेत्र के लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई तथा बेटा व बेटी के बीच किए जाने वाले भेदभाव को मिटाने के लिए भी प्रेरित किया गया । इसमें कोई शक नहीं कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से पिछड़े क्षेत्र के लोगों को काफी कुछ सीखने को मिल रहा है ।सशस्त्र सीमा बल द्वारा सीमा की सुरक्षा के साथ साथ क्षेत्र में चलाए जा रहे सामाजिक जागरूकता अभियानों की मुख्य अतिथि विधायक असलम राइनी ने प्रशंसा की और उन्होंने कहा कि जब से सशस्त्र सीमा बल की तैनाती क्षेत्र में हुई है यहां के लोगों के रहन-सहन में काफी परिवर्तन हुआ है तथा वन माफियाओं द्वारा किए जा रहे वनों की अंधाधुंध कटाई पर रोक लगी है और खनन माफियाओं द्वारा किए जा रहे लगातार खनिज संपदाओं के दोहन पर भी अंकुश लगा है  । ऐसे क्षेत्र में जहां लोग पुलिस की वर्दी तक देखकर डरते थे इन्हें अपने बीच पाकर मित्रवत व्यवहार देखकर काफी प्रभावित हुए हैं । हर मुसीबत की घड़ी में एसएसबी के जवान यहां के लोगों के साथ खड़े रहते हैं । एसएसबी 9वीं वाहिनी के कमांडेंट प्रदीप कुमार ने बताया की 1962 की युद्ध के बाद सरकार ने सशस्त्र सीमा बल के गठन का निर्णय लिया और 20 दिसंबर 1963 को  सशस्त्र सीमा बल का गठन किया गया । भारत नेपाल सीमा पर  1751 किलोमीटर  तथा भूटान सीमा पर  699 किलोमीटर  सीमा की रक्षा के लिए  एसएसबी की तैनाती की गई है । सशस्त्र सीमा बल सीमा पर अपने दायित्वों का निर्वहन बखूबी कर रही है । साथ ही पिछड़े क्षेत्र के विकास के लिए भी लगातार जागरुकता अभियान के माध्यम से प्रयास कर रही है । लोगों के स्वास्थ्य के लिए कैंपों का आयोजन किया जा रहा है साथ ही शिक्षा के लिए भी एसएसबी ने कई गांवों को गोद लिया है । लड़कियों की शिक्षा की ओर हम बराबर प्रयासरत हैं और लोगों को प्रेरित कर रहे हैं कि लड़कियों को अधिक से अधिक शिक्षा दें तथा लड़की और लड़के के बीच भेद ना करें । गांव में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे