Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

अयोध्या में पुजारी ने छात्रा से किया छेड़छाड़


वासुदेव यादव 
अयोध्या । फैज़ाबाद:अयोध्या के यलो जोन में एक पढ़ने वाली लड़की जो कि बारुन की है और यहां पर कमरा लेकर रहती है। उससे  मंदिर के पुजारी ने किया छेड़छाड़ जोर जबरदस्ती। खबर विस्तार से कल 10 दिसंबर की शाम को bjp के राज्यसभा सांसद विनय कटियार जी के घर को जाने वाली सड़क पर बने बद्री विशाल धर्म शाला व मंदिर के पुजारी नारायण दास ने मंदिर में रहने वाली 19 वर्षीय छात्रा से की छेड़खानी।  छात्रा के विरोध करने पर उसे मारा पीटा व छेड़ा भी। पीड़ित Bsc 2year की  छात्रा  के द्वारा 100 नंबर डायल करने पर दयाल 100 के सिपाहियों द्वारा नारायण दास को मौके से पकड़ कर राम जन्मभूमि थाने को सौंपा गया। राम जन्मभूमि थाने द्वारा अपराध संख्या 223/17  धारा 323,504,506,354 आई पी सी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज। पुलिस जांच में जुटी।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे