सत्येन्द्र खरे
कौशाम्बी: जिले में बेख़ौफ़ अपराधियों ने सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया में देर रात सेध काट कर लाखो रुपये लूट कर फरार हो गए | इस पूरी घटना का खुलासा सुबह बैक के कर्मचारी पहुचने पर हुआ |
वीडियो
सूचना के बाद मौके पर पहुचे एसपी प्रदीप गुप्ता ने काफी देर जाँच के बाद घटना के जल्द खुलासे का दावा किया है | हालाकि एसपी कौशाम्बी जाँच के बाद भी यह नहीं बता सके कि बैक में बेख़ौफ़ होकर लूटपाट करने वाले बदमास कितना रूपया और जेवर लेकर फरार हुए है |
कटा हुवा सेंध
करारी थाना के रक्सवारा गाव का सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया रोज तरह खुला , लेकिन बैक का ताला खुलते ही बैक कर्मचारियों के चहरे की हवाइया उड़ गई | बैक का सारा सामान यहाँ वहां बिखरा पड़ा था | बैक का लाकर गैस कटर से कटा हुआ था और लाकर में रखे लाखो रुपये के नोटों के बण्डल गायब थे | बैक के कर्मचारियों ने आगे बढ़ कर बैक के पिछले हिस्से में पहुचे तो उनको जानकारी हुयी कि अज्ञात बदमास बैक के मकान में सेध काट कर अन्दर दाखिल हुए थे और गैस कटर के जरिये पूरी रात बेख़ौफ़ होकर बैक का लाकर काट कर रुपयों का बण्डल बोरो में भर कर उठा ले गए |
वीडियो :क्या कहते है पुलिस अधिकारी
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुची करारी पुलिस के तहकीकात शुरू कि तो पुलिस को मौके से नकब कटाने के औजार , गैस कटर के सबूत और बैक के पिछले हिस्से में एक प्लास्टिक की बोरी मिली है | बैक में बेख़ौफ़ वारदात के जानकारी मिलते ही एसपी प्रदीप गुप्ता भी मौके पर पहुचे | काफी देर की तहकीकात के बाद एसपी कौशाम्बी ने इस पूरी घटना के जल्द से जल्द खुलासे का दावा किया | हलाकि वह इस सवाल पर कोई ठोस जवाब नहीं दे सके कि इस वारदात में बदमास बैक का कितना रूपया लेकर फरार हुए है |



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ