दो घण्टे के प्रभार में सुनी पीड़ितों की समस्या
गोण्डा। नारी सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के अन्तर्गत आज लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के विज्ञान संकाय प्रांगण में पुलिस अधीक्षक के मौजूदगी में लारी जागरुकता के सम्बन्ध में जानकारी के देकर छात्राओं से सुझाव शिकायत लेने के पश्चात् एक दर्जन छात्राओं को पावर एंजिल बनाकर नगर कोतवाली का प्रभार सौंप कर कोतवाल दीवान व सब इंस्पेक्टर बना कर समस्याये सुनने का अधिकार पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार सिंह द्वारा दिया गया।
शास्त्री महाविद्यालय में पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार सिंह ने छात्राओं को हण्ड्रेड डायल और 1090 की जानकारी देते हुए छात्राओं को निडर होकर अपराधों पर चुप्पी साधने की प्रवृत्ति को छोड़ मुकाबला करने की बात कही गयी। मंचासीन पत्रकार अंचल श्रीवास्तव, महाविद्यालय के उप सचिव कैलाश वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी भरत लाल यादव तथा बघेल ने छात्राओं को सुरक्षा के टिप्स दिये। मंचासीन नियंता ओंकार पाठक ने छात्राओ को आत्मबल के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में एक दर्जन छात्राओं ने अपने सुझाव व आने वाली परेशानी को साझा किया। इसके पश्चात एक दर्जन छात्राओं को पावन एंजिल के रूप में नियुक्त कर कोतवाली लाकर जूली पाण्डेय सहित तीन छात्राओं को नगर कोतवाल का चार्ज देकर अन्य छात्राओं को सब निरीक्षक, सिपाही, दीवान आदि का कार्यभार दिया गया।
नगर कोतवाल का प्रभार सम्भाले छात्रा जूली पाण्डेय ने नगर कोतवाल के अधिकार का प्रयोग करते हुए नगर कोतवाली में ही आने वाले सभी वाहन चालकों के हेलमेट चेक करने का निर्देश देने के साथ कोतवाली में मौजू एक शराबी पति को उसके पत्नी के समक्ष सुलह समझौता कराया।
नगर कोतवाल बनी शिवकुमारी उर्फ जूली पाण्डेय का क्या कहना है
जूली पाण्डेय ने बताया कि एक पति पत्नी के झगड़े को हल किया जिसमें पति शराब पीकर आया और पत्नी को मारा-पीटा था इसको समझा बुझा कर सन्तुष्ट किया गया।
क्या कहना है पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार सिंह का
पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार सिंह ने बताया कि नारी सुरक्षा सप्ताह कल बीत चुका है लेकिन यहाँ के एलबीएस की छात्राओं के आग्रह पर आयोजित कार्यक्रम में पूरे सप्ताह का पुलिस अधीक्षक ने कहा एक ट्रायल कर छात्राओं को थाने का कार्यभार ग्रहण कराके इनसे कार्य लिया गया। जिनसे बहुत कुछ सीखने को मिला, दो-दो घण्टे के लिए कोतवाल दीवान मुन्शी बनाकर पूरा कोतवाली का कार्य लिया गया। यदि हमारे पुलिस कर्मी इन छात्राओं के कार्य व्यवहार से सीख लेने की जरूरत है इससे जनता में जो दूरी है वह कम होगी।
इन छात्राओं ने सम्भाला कोतवाली का प्रभार
निधि देवी, लक्ष्मी जायसवाल, कीर्ति नन्दनी, नीतू, शिव कुमारी उर्फ जूली, काजल, लक्ष्मी चैरसिया, कंचन, दीपिका पाण्डेय, साक्षी तिवारी, दिव्या सिंह, नीतू गुप्ता, पूर्णिमा मौर्या, प्रिंसी शुक्ला, प्रिया तिवारी, दीक्षा शर्मा, गरिमा चतुर्वेदी, सैजल सैनी, प्रिया श्रीवास्तव, अनुराधा गुप्ता, अनम अरशद ने दो घण्टे तक कोतवाली का कार्यभार सम्भाला।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ