सत्येन्द्र खरे
यूपी के कौशाम्बी जिले में बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से हाइटेंशन की चपेट में आने से बालक की मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बच्चे की मौत के बाद अब बिजली विभाग के अधिकारी जाँच के बाद दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की बात कह रहे है |
पंड़ित दीनदयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना के तहत सरायअकिल विद्युत उपकेंद्र के चंदूपुर गांव में तार बदलने का कार्य चल रहा है। गांव के मुकलाल का 10 साल का बेटा शशि खेलते हुए वहां पहुंच गया। जिससे वह जमीन में पड़े हाइटेंशन तार के करंट की चपेट में आ गया। हादसे में उसकी मौत हो गई। बालक के मौत की खबर सुनकर परिजन बिलखते हुए घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों के गुस्से को देख बिजली विभाग के कर्मचारी मौके से फरार हो गए। बालक के मौत की वजह बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही बताई जा रही है। हादसे को लेकर लोगों में गम और बिजली विभाग के प्रति गुस्सा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने के बाद शव कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बिजली विभाग के सहायक अभियंता तारिक जलील के मुताबिक इस पूरे घटना क्रम की जाँच करा कर दोषी कर्म चरियो के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी |


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ