विकास सिंह
सिद्धार्थनगर :बढ़नी क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिसवा उर्फ शिवभारी में आज एक सादे समारोह में नि:शुल्क जूता-मोजा छात्रों को वितरित किया गया। प्रधानाध्यापक महेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि यह सरकार द्वारा उत्कृष्ट कार्य है। इससे छात्रों में समानता आती है तथा वे हीन भावना से ग्रसित नहीं होते है। उन्होंने बताया कि विद्यालय के 45 बालकों तथा 42 बालिकाओं को जूता-मोजा दिया गया। समारोह में विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष राज कुमार मौर्य, ग्राम प्रधान अनूप सिंह, सहायक अध्यापक शाह आलम, दीप्ति कुमारी, शांति देवी, सुशीला देवी एवं अन्य गणमान्य अभिभावकों एवं सदस्यों की उपस्थिति रही।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ