राकेश गिरी
बस्ती । भले ही भारतीय जनता पार्टी की देश और प्रदेश में सरकार हो लेकिन किसानों के मुद्दे पर यह सरकार फेल है किसानों की समस्या हर कदम पर बढ़ती ही जा रही है यह बातें मुंडेरवा में आयोजित किसान सम्मेलन के दौरान भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने कही।
वीडियो :जानिये कैसे फेल है योगी सरकार
साल 2002 में गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर मुंडेरवा बाजार में चल रही सभा को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने कथित रूप से गोलियां चलाई थी जिसमें 3 किसानों की मौत हो गई थी उन किसानों की याद में प्रतिवर्ष 11 दिसम्बर जिले के मुंडेरवा बाजार में किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाता है इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय नेतृत्व के कई पदाधिकारियों ने भाग लिया और अपनी अपनी बातें रखी। किसान नेता बलराम सिंह लंबरदार ने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि किसान को हर कदम पर लड़ाई लड़नी पड़ रही है चाहे धान क्रय केंद्र का मामला हो चाहे गन्ना किसान की समस्याओं का मामला हो बिजली को भी किसान के लिए सोना बना दिया। चुनावी जुमला बनाकर उसे बीजेपी के लोग शांत कर दे रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ