पुलिसिया कार्यप्रणाली को लेकर ग्रामीणो में आक्रोश, शव रखकर हाइवे पर लगाया जाम
मनीष ओझा
प्रतापगढ़। घर से निकला युवक का सोमवार को गॉव के करीब बाग में शव देखे जाने से सनसनी फैल गई । यह खबर परिजनो को मिली तो उनका रो - रोकर बुरा हाल हो गया ।घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश भडका उठा और ग्रामीणों ने शव को चिलबिला अमेठी मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया । सूचना पर पहुची पुलिस और सदर विधायक के बहुत समझाने और आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया ।
वीडियो
जानकारी के अनुसार जिले के अन्तू थाना क्षेत्र के पूरेबंशी गॉव निवासी कृष्णलाल मिश्र का पुत्र आशीष मिश्र 8 दिसंबर को घर से कही निकला फिर वापस नही आया सोमवार सुबह उसका शव पाया गया। परिजनो के अनुसार आशीष के मोबाइल पर 8 दिसंबर को लगभग 3 बजे दिन में फोन आया था, जिसके बाद उसने घर पर 10 मिनट में लौट कर आने को कहा लेकिन शाम तक न लौटने पर घरवालो ने कई बार फ़ोन लगाया लेकिन फ़ोन उठा नही, 9 दिसंबर को उसकी बहन के द्वारा फोन करने पर फोन काट दिया गया और फोन को स्विच ऑफ कर दिया गया, जिसके बाद घरवाले गुमशुदगी की तहरीर लेकर अंतू थाने पर गए, लेकिन पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नही की तो परिजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय आए और घटना की जानकारी कप्तान के पीआरओ को दी उनके आश्वासन के बाद परिवार वाले वापस घर लौट आए, लेकिन जब 10 तारीख को भी उसकी कोई खबर नहीं मिली तो घरवाले सोमवार सुबह सदर विधायक से मिलने जा रहे थे कि गाँव के चरवाहों ने बताया कि बाग में एक युवक का शव मिला है । घरवालों ने मौके पर जाकर शव की पहचान की जो आशीष की थी । जिससे परिजनो और ग्रामीणों मे पुलिसिया कार्यशैली के प्रति आक्रोश भडका उठा और शव लेकर ग्रामीणों ने चिलबिला अमेठी मार्ग पर जाम लगा दिया,जिससे घंटे भर आवागमन बाधित रहा ।सूचना पर कई थानों की फोर्स भी पहुंच गई थी। और पुलिस ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे थे कि ग्रामीण मानने को तैयार नही । मौके पर पहुचे सदर विधायक संगम लाल गुप्ता ने ग्रामीणो और परिजनों को समझा कर सख्त कार्यवाही करवाने के आश्वासन के बाद गांव वालों ने जाम को समाप्त किया। परिजन ने अज्ञात लोगों के विरूध पुलिस को तहरीर दी है, जिस पर पुलिस मामले की जॉच पडताल में जुटी है । इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष अंतू से वार्ता करनी चाही गई किन्तु सम्पर्क नही हो सका ।
वीडियो
परिजनो का दुलारा था आशीष
घर निकलने के बाद वापस न आने पर आशीष के परिजनों का रो - रो कर बुरा हाल था । सोमवार को मौत की खबर सुनकर आशीष के माता - पिता बेसुध हो गये । परिवार के दुलारे आशीष के मौत के बाद बहनो पर ब्रज पात सा टूट पडा । बताया जाता है कि इण्टर मीडिएट तक कि पढ़ाई करने के उपरान्त रोजी - रोटी की तलाश कुछ दिनों पहले वह मुम्बई नौकरी की तलाश में गया था लेकिन सफलता न मिलने के कारण वापस घर लौट आया और घर पर ही रह रहा था ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ