अमरजीत सिंह
फ़ैजाबाद:मवई थाना क्षेत्र के ग्राम बघेड़ी में एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है मायके वालों ने अपनी पुत्री की हत्या का आरोप लगाते हुये थाने में लड़की के पति,सास,ससुर जेठ तथा जेठानी के विरुद्ध थाने में तहरीर दी।मवई थाने के बाबा की कुटी मजरे भवानीपुर के राम कुमार ने अपनी लड़की की शादी इसी थाने के ग्राम बघेड़ी के सियाराम के लड़के अनिल के साथ करीब आठ माह पूर्व की थी राम कुमार ने बताया कि अपने सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज़ भी दिया था राम कुमार ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व अपनी लड़की उषा देवी को बघेड़ी से अपने घर लाये थे दामाद अनिल घर पहुंचा और मेरी लड़की को वापस बघेड़ी ले गया ले जाते समय अनिल ने धमकी दी कि यदि दो लाख रुपये की व्यवस्था नहीं करोगे तो तुम्हारी लड़की को खिचड़ी त्यौहार तक जिन्दा नहीं छोड़ेंगे आज लगभग 11 बजे दिन में उषा देवी 22 वर्ष का शव घर के अंदर एक कड़ी से साड़ी के फंदे से लटकता हुआ पाया गया सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है नायब तहसीलदार मवई भी घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया ससुराल वालों का कहना है कि आज हम लोग जब खेत में गन्ना काटने गए थे तभी उषादेवी ने फांसी लगा लिया घटना के समय उषा देवी के घर वाले खेत में गन्ना काट रहे थे उषा देवी की सास घर के बाहर अलाव ताप रही थी उषा देवी की आत्महत्या की जानकारी परिजनों को तब हुई जब एक छोटा लड़का घर के अन्दर गया तो देखा उषा देवी फांसी के फंदे से लटक रही थी उसने भाग कर घर वालों से घटना की जानकारी दी घर वाले भाग कर मौके पर पहुंचे तो देखा कि वह फांसी के फंदे से लटक रही थी घटना की सूचना पाकर उप निरीक्षक गजेन्द्र खरवार तथा उप निरीक्षक कन्हैया कुमार यादव मौके पर पहुंचे शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।लड़की के पिता रामकुमार ने मवई थाने में उषादेवी के पति अनिल ,सास तारावती ,ससुर सियाराम,जेठ राम नेवल तथा राम नेवल की पत्नी के विरुद्ध तहरीर देकर अपनी लड़की उषा देवी को गला दबा कर मारने का आरोप लगाया है पुलिस ने रामकुमार की तहरीर पर धारा 498 ए ,304 बी,आई पी सी तथा 3/4 डी पी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि इस मामले की तफ्तीश क्षेत्राधिकारी करेंगे जांच के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ