बछिया को बनाया निवाला,ग्रामीणों में दहशत
अमरजीत सिंह
फैजाबाद:मवई थाना के बाबाबाजार चौकी क्षेत्र गनेशपुर के जंगल में एक बार फिर हिंसक जानवर ने दस्तक दे दी है सोमवार को एक बछिया को हिंसक जानवर ने अपना निवाला बनाया है ग्राम गनेशपुर के कुंवारे गौतम अपने मवेशियों को जंगल के किनारे चरा रहा था तभी जंगल की झाड़ी से हिंसक जानवर निकला और बछिया पर हमला करके उठा ले गया कुंवारे ने बताया कि हिंसक जानवर के शरीर पर धारीदार निशान थे तथा गर्दन पर बड़े बड़े बाल थे ग्रामीणों ने बाघ होने की आशंका जताई है लेकिन वन विभाग के कर्मचारी बाघ मानने से इन्कार कर रहे है ग्राम वासी नीरज सिंह ने बताया कि आज ग्रामीण बछिया को ढूंढने जब जंगल पहुंचे तो उसका अवशेष मिला था नीरज सिंह ने इसकी सूचना वन विभाग के कर्मचारियों को दी सूचना पाकर फारेस्टर राकेश श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि एक साल की बछिया को सियार भी मार सकता है लेकिन ग्रामीणों को फारेस्टर की बात गले नहीं उतर रही है ग्रामीणों ने बताया कि जिस स्थान पर बछिया पर हमला किया था वहां पर पग चिन्ह के निशान बने हुये हैं फ़िलहाल ग्रामीणों में हिंसक जानवर को लेकर दहशत का माहौल है
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ