बलरामपुर:तेंदुए के हमले में ग्रामीण घायल एक कुत्ते को बनाया निवाला | CRIME JUNCTION बलरामपुर:तेंदुए के हमले में ग्रामीण घायल एक कुत्ते को बनाया निवाला
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बलरामपुर:तेंदुए के हमले में ग्रामीण घायल एक कुत्ते को बनाया निवाला


अखिलेश्वर तिवारी
बीते एक महीने में क्षेत्र में तीसरी वारदात
3 दिन पूर्व हमले में घायल एक युवक की हो चुकी है मौत

बलरामपुर । जनपद बलरामपुर के सीमावर्ती क्षेत्र के तराई क्षेत्रों में नेपाल और भारत सीमा पर लगे जंगलों सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग से आबादी की ओर लगातार तेंदुए और जंगली जानवरों के आने से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो चुका है । बीते एक माह में तेंदुए ने तीन बार हमला किया जिसमें एक युवक की मौत भी हो चुकी है । ताजा घटना बीती रात की है जब ग्राम माधवडीह निवासी प्यारे के घर में घुसकर तेंदुए ने उसके कुत्ते को अपना निवाला बनाया तथा उसे हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया । वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल इलाज हेतु भिजवाया तथा लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी ।

               जानकारी के अनुसार थाना हर्रैया क्षेत्र के बनकटवा रेंज अंतर्गत ग्राम माधवडीह में बीती रात एक तेंदुआ प्यारे पासी के घर में घुसकर उसके कुत्ते को अपना निवाला बना लिया तथा प्यारे को हमला करके बुरी तरह जख्मी कर दिया । प्यारे के शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़े और हांका  लगा कर तेंदुए को भगाया । घटना की सूचना पर क्षेत्रीय वन अधिकारी तिलक राम आर्य वनरक्षक जलील अहमद मौके पर पहुंचे और मामले की तहकीकात शुरू की । मौके पर पहुंचे वन अधिकारियों ने ग्रामीणों को सतर्कता बरतने की सलाह दी तथा कहा कि वन विभाग शीघ्र ही कोई ठोस कार्रवाई करेगा । बनकटवा रेंज क्षेत्र के ही ग्राम दोन्दरा में 15 दिन पूर्व तेंदुए ने हमला कर 13 वर्षीय अरमान को घायल कर दिया था जिसकी इलाज बहराइच के एक अस्पताल में चल रही थी और 3 दिन पूर्व अरमान की मौत हो गई । ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन तेंदुए जंगल से बाहर आते हैं और मवेशियों को निवाला बनाते हैं तथा ग्रामीणों को हमला कर घायल कर देते हैं । बार बार हमले के बावजूद वन विभाग कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रहा है । वैन विभाग की लापरवाही का खामियाजा जंगल से सटे हुए गांव के लोगों को भुगतना पड़ रहा है । ग्रामीणों की मांग है कि सीघ्र कोई ठोस कार्रवाई किया जाए ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे