मिथलेश शुक्ला (नीतू)
गोंडा / बभनान:सरकारी योजनाओं से वंचित लोगो को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने मे राष्ट्रीय सेवा योजना के शिवरार्थी अपना योगदान दे। अनौपचारिक शिक्षा को बढ़ावा देने का कार्य भी शिवरार्थीयो द्वारा किया जा सकता है। शिवरार्थीयो ने औपचारिक एवं अनौपचारिक शिक्षार्थियों के बीच सेतु का कार्य किया है।ज्ञान प्राप्त करने का प्रमुख उद्देश्य शिक्षा की ज्योति को जगाना है। देश में औपचारिक शिक्षा से वंचित तबके को शिक्षित करने में राष्ट्रीय सेवा योजना अपनी अहम भूमिका निभाता है। उक्त बातें पूर्व परियोजना निदेशक डॉक्टर रामगोपाल तिवारी ने जे देवी महिला महाविद्यालय बभनान में एनएसएस शिवरार्थी को संबोधित करते हुए छठवे दिन कहीं। कार्यक्रम को गति देते हुए शिविरार्थी छात्राओं ने सांस्कृतिक संध्या पर विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
शिविरार्थी दीपा पटेल व सीलम द्वारा सरस्वती वंदना वीणा वादिनी हे वीणावादिनी ....एवं आगमन पर अतिथि गण सूखी डाली हरी हो गई..... स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। सुमन, सरोज द्वारा भ्रूण हत्या पर कुठाराघात करते हुए बेटी बचाओ पर गीत प्रस्तुत किया गया। अंकिता अंशुम,अंशु, निशा, रेखा, द्वारा नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। शिविरार्थी छात्राओं द्वारा बसंत गीत, राष्ट्रीय गीत, नाटक, सामूहिक नृत्य, कविता, हास्य व्यंग, आदि की विभिन्न प्रस्तुतियां की गई । महा विद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती आशा पांडे द्वारा शिविरार्थी छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रमाधिकारी डॉ राजेश, डॉक्टर संतोष, द्वारा आए हुए मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर डॉ भूपेश, स्नेहा जायसवाल, डॉ किरन त्रिपाठी, बृज भूषण लाल श्रीवास्तव, संतोष पाठक, हरजीत कौर, सीमा वर्मा, सरिता, नेहा, सहित तमाम शिविरार्थी छात्राएं वह गणमान्य लोग मौजूद रहे।
![]() |
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ