अमरजीत सिंह
फैजाबाद:मवई क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला रूकने का नाम नही ले रहा है ऐसा ही एक हादसा मवई थाना क्षेत्र के बाबाबाजार चौकी के करीब बदलेपुर गाँव का है बीती रात बदलेपुर गाँव के दयाशंकर तिवारी पुत्र रामकरन तिवारी के घर चोरों ने चोरी कर नकदी समेत लाखों के जेवरात लेकर फरार हो गये भुक्तभोगी दयाशंकर तिवारी ने बताया कि रात करीब 12बजे घर पर खटपट की आवाज आई जब घर में देखा गया तो घर पर सभी कमरा खुला हुआ था एवं कमरे में रखे कीमती जेवरात व नकदी लेकर चोर फरार हो गये चोर को घर की पूरब की ओर जाते भी देखा गया जब तक गुहार लगाई व 100 नं० को फोन किया गया तब तक चोर भाग चुके थे भुक्त भोगी ने बताया कि घर में रखे लगभग एक लाख बीस हजार रूपये, एक मंगलसूत्र,लाकेट, एक जंजीर,एक झुमकी तीन तल्ला की, छोटे बच्चों के पायल व पैनकार्ड, डेबिट कार्ड सम्बन्धित जरूरी कागजात लेकर फरार हो गये इसकी शिकायत मवई थाने समेत बाबाबाजार चौकी में भी की गयी है इस बाबत में चौकी प्रभारी योगेन्द्र मिश्रा ने बताया कि तहरीर मिली है जॉच की जा रही है मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने भेजा गया है
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ