अलीम खान
अमेठी. यूपी सरकार ने 'आपरेशन क्लीन स्वीप' जैसी पालिसी चलाकर भले ही क्राइम कंट्रोल करने का स्ट्रैक्चर तैयार किया हो लेकिन पुलिस की लचरता के आगे सरकार की पालिसी घुटने टेकने को मजबूर है। करंट का मामला ज़िले के शुकुलबाज़ार थाना क्षेत्र के रहमतगढ़ मवैया गांव का है। जहां दर्जन भर दबंगों ने एक परिवार पर हमला बोलकर पहले एक बे सहारा लड़की को जमकर मारा-पीटा और फिर तोड़फोड़ एवं लूटपाट की घटना को अंजाम देते हुए जमकर तांडव मचाया।
शुकुलबाज़ार थाना क्षेत्र के रहमतगढ़ मवैया गांव का मामला
जानकारी के अनुसार शुकुलबाज़ार थाना क्षेत्र के रहमतगढ़ मवैया गांव निवासी इसरार के घर पर बुधवार की शाम दर्जन भर दबंगों ने जमकर तांडव मचाया। तांडव मचाने वाले ये दबंग कोई बाहरी नहीं बल्कि खुद इसरार के पड़ोसी ही थे। जिसमें एक आरोपी तो शुकुलबाज़ार थाने में होमगार्ड पद पर ही तैनात है।
जेवरात तक लूट ले गये दबंग
आपको बता दें कि दबंगों ने पड़ोसी के घर में लूटपाट-तोड़फोड़ का नंगा नाच तब किया जब पड़ोसी की बेटी घर में अकेली थी और दूर-दूर तक कोई उसका सहारा नहीं था। आरोप है के दबंगों ने युवती को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
बताया जा रहा है के पीड़ित इसरार की पत्नी नाजिरा बनो बुधवार सुबह अपने मायके गयी हुई थी इस कारण बेटी शहरबानो घर में अकेली ही थी।
तभी बुधवार की देर शाम दर्जन भर की संख्या में दबंग पीड़िता के घर औजारों से लैस होकर पहुंचे और पहले मकान की बाउन्ड्रीवाल को ढहाया।
![]() |
इसके बाद घर मे रखे जनरेटर, आलमारी, टीनशेड आदि सामानों को तोड़कर तबाह किया।
जबकि घर में रखे जेवरात और सिलाई मशीन आदि लूट ले गये।
ग्रामीणोंं की मानें तो पीड़िता शहरबानो ने जब विरोध किया तो दबंगों ने उसे लाठी डंडो से पीटा और जान मारने की धमकी देते हुए भाग गये।
बस गनीमत ये रही कि खुलेआम दबंगई का वीडियो बना लिया गया, जो बर्बता की कहानी सुना रहा है।
बक्शे नहीं जायेगें आरोपी
फ़िलहाल इस मामले में एएसपी बी.सी. दुबे ने कहा के मामला संज्ञान में है, थानाध्यक्ष को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये गये हैं। मामलें से जुड़े आरोपी बक्शे नहीं जायेगें।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ