डॉ ओपी भारती
गोण्डा :- इलाहाबाद के चिलबिला बाजार में प्रदेश कार्यालय पर जायसवाल युवा मंच की हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अजितेश जायसवाल ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा की
सत्ता में समुचित भागीदारी के बिना जायसवाल समाज का सर्वांगीण विकास संभव नहीं है। राजनीतिक दृष्टिकोण से जायसवाल समाज आज भी हाशिए पर है। अतएव जरूरत है संगठित होकर राज्य की सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित करने की। जब सदन में जायसवालों की आवाज गूंजेगी, तभी सरकार हमारी बातें सुनेगी।
कलवार समाज आज भी उपेक्षा का दंश झेल रहे हैं। जिस कारण हमारे युवाओं को रोजगार के लिए हर मोड़ पर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। अजितेश जायसवाल ने समाज के लोगों से संगठित होने की अपील की!
कार्यक्रम में विजय चंद्र जायसवाल,अभिषेक जायसवाल,नेत्रा जायसवाल,नरेंद्र जायसवाल,अनुग्रह जायसवाल,जितेंद्र जायसवाल,संदीप जायसवाल समेत सैकड़ो युवा मौजुद रहे!



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ