रमेश कुमार मिश्र.
तरबगंज गोण्डा। दोपहर दो बजे के करीब तरबगंज नवावगंज मार्ग पर हुए भीषण सड़क हादशे मे दो लोगो की मौत हो गयी।मृतक की पहचान आधार कार्ड के अनुसार फैजाबाद बताया जारहा है।
बताते चले की आज दिनाँक 12/01/2018को दिन में दो बजे के करीब तरबगंज नवावगंज मार्ग पर बाबापुरवा चौराहे के पास मोटरसाईकिल वा ट्रक की आमने सामने से हुई भीषण टक्कर से मोटरसाईकिल सवार दो लोग मोटरसाईकिल सहित ट्रक के अगले पहिये के नीचे आगये।जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी।और लगभग 100मीटर तक घसीटते चले गये।मृतको मे एक की पहचान आधार कार्ड के अनुसार अभय सिंह पुत्र देवीवक्श सिंह कुसमहा फैजाबाद के रूप मे हुई।जबकि दूसरे मृतक की पहचान नही हो सकी।
हादशा इतना भयंकर था की लाश के चीथड़े उड़ गये।और ट्रक सं यूपी 43टी7171मे आग लग गयी।और मोटरसाईकिल यूपी 42एसी2145 ट्रक के पहिये के नीचे चखनाचूर हो गयी।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ