Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोंडा : मनकापुर से कमाने गया था मुम्बई आई लाश


गोंडा :मुंबई शहर में मजदूरी करने गए युवक की ठंड लगने से मौत हो गई।रविवार को उसका शव मुम्बई से एम्बुलेंस से लाया गया जहां उसके परिजनों द्वारा आसिफ के शव को सुपुर्द ये खाक कर दिया गया।


बताते चले कि मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा बल्लीपुर के मजरे हतवा निवासी मुन्नाववर हुसैन का 18 वर्षीय पुत्र आसिफ बीते 9 जनवरी को बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन से मनकापुर जंक्सन से मुम्बई के लिए रवाना हुआ था। मुम्बई पहुचकर देर शाम उसकी हालत बिगड़ गई । मुम्बई रहने वाले उसके परिचित ने उसे तुरंत अस्पताल ले गए जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।


 आसिफ हुसैन की मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया ।   मुनव्वर की 4 संतानों में आसिफ हुसैन सबसे बड़ा बेटा था वही गांव में ही सिलाई करकर परिजनों का पालन पोषण करता था। आसिफ हुसैन की मौत से गांव में कोहराम मच गया रविवार को उसका शव मुंबई से एंबुलेंस द्वारा मनकापुर के बल्लीपुर गांव लाया गया। ग्राम प्रधान राकेश गुप्ता ने बताया की मृतक आशिफ को पहले से फोड़ा निकलने पर उसका आपरेशन कराया था। और मुम्बई जाते समय रास्ते मे उसे काफी ठंड लग गई जिसकी वजह से उसकी मौत का एक कारण माना जा रहा है।

रविवार को दोपहर बाद मुस्लिम रीति रिवाज से आसिफ के शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है।आसिफ हुसैन की मौत से सभी लोग गमजदा हैं।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे