गोंडा : सोमवार को मकर संक्रांति के पावन पर्व पर स्थानीय श्री बान गढ़ देवी मंदिर में खिचडी चढ़ाने व खिचडी सह भोज का भी आयोजन किया गया है।
मकर संक्रांति के मौके पर गत वर्षों की भांति इस बार भी उत्तर प्रदेश जनर्लिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमर चंद्र गुप्ता की अगुवाई में सोमवार को प्रातः काल से मइया बान गढ़ वाली के श्री चरणों मे खिचड़ी चढ़ाई जाएगी।
इसी क्रम में दोपहर 12.00 बजे से मंदिर प्रांगड़ में खिचडी सह भोज का भी आयोजन किया गया है।
मंदिर व्यवस्थापक कृष्ण गोपाल शर्मा में बताया कि खिचडी चढ़ाने व खिचडी सहभोज में नगर व ग्रामीण क्षेत्र से सैकड़ो मां भक्त सम्मलित होंगे। खिचडी सहभोज में शामिल सभी ब्राह्मणों को दान दक्षिणा के साथ पंचांग देकर विदा किया जाएगा।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ