अलीम खान
अमेठी (यूपी). प्रदेश के अमेठी ज़िले में एक प्रतिष्ठित हिंदी दैनिक के जिला संवाददाता के बेटे की लाश रेलवे ट्रैक के किनारे मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। क्योंकि लाश पर चोट के निशान भी मिले है।
स्कूल कैम्पस में था मृतक छात्र
जानकारी के अनुसार पत्रकार अजय सिंह हरौरा सुल्तानपुर के निवासी हैं, और अमेठी में पत्रकारिता करते हैं। उनका बेटा यहां नवोदय विद्यालय में 11वीं का छात्र था। बताया जा रहा है के बीती रात वो स्कूल स्कूल में ही था और आज सुबह उसकी लाश रेलवे ट्रैक के किनारे मिली है। ये जानकारी लोगों को मिली तो लोग रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ी लाश की तरफ दौड़ पड़े।
मौके पर पहुंची डीएम
जानकारी होने पर अमेठी की डीएम शकुंतला गौतम भी घटना स्थल पर पहुंची। साथ ही मीडिया कर्मी और राजनीतिक लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए। जीआरपी ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की छानबीन मे जुट गई है।
आरोपियों के खिलाफ़ होगी कड़ी कार्यवाई
एएसपी बीसी दुबे ने बताया के जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। मामले में प्रथम सूचना रिपोर्ट गौरीगंज में दर्ज की गई है। पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है। आरोपियों के खिलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ