गोपाल गिरि
लखीमपुर खीरी में तेज रफ्तार के कहर ने पांच जाने ले ली है जहां बोलेरो और ट्रक की टक्कर से बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 3 लोग गंभीर लोगों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया और इस तरह चालक सहित पांच लोगों की इस दर्दनाक हादसे में मौत हो गई घटना देर रात की है जहां उस बोलेरो में बेटी का तिलक चढ़ा कर वापस हो रहे लोग खुशियों में मौजूद थे और हंसी-ठिठोली के साथ चर्चा करते हुए वापस आ रहे थे उन्हें क्या पता था चंद सेकंडों के फैसले पर वह घर नहीं मौत से मिलने वाले हैं इस घटना के बाद जहां पूरे क्षेत्र में सन्नाटा फैला है वही उस घर में जहां खुशियों की शहनाई बज रही थी धूम-धड़ाके की व्यवस्था हो रही थी वहां मातम का सन्नाटा फैला हुआ है और हर तरफ है चीख-पुकार
![]() |
थाना भीरा क्षेत्र के ग्राम लालू टांडा निवासी बचान अपनी बेटी का तिलक चढ़ाने के लिए बोलेरो नंबर यूपी31एक्यू 4195 से पड़ोसी जिला पीलीभीत अंतर्गत थाना पूरनपुर क्षेत्र के ग्राम रुद्रपुर गए थे। वहां से वह लोग वापस लौट रहे थे। मैलानी से करीब एक किमी आगे पलिया जाने वाले मार्ग पर उनकी बुलेरो को पलिया की ओर से ईंट उतारकर आ रहे एक ईंट भट्टे के ट्रक नंबर यूूएसएच 6501 ने साइड से टक्कर मार दी। इससे बोलेरो रोड किनारे खाई में पलट गई। वहीं टक्कर के बाद ट्रक चालक भी नियंत्रण खो बैठा और ट्रक भी खाई में पलटी बुलेरो पर चला चढ़ा। ट्रक के भार से बुलेरो बुरी तरह कुचल गई जिससे बुलेरो में सवार लड़की के पिता बचान आशीष मिश्र 30 निवासी मझगई थाना पलिया, रूप सिंह 40 निवासी बेरिया टांडा थाना भीरा व चालक विनोद 28 निवासी चूरा टांडा की दबकर दर्दनाक मौत



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ